अरवल : जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर आयुष्मान कार्ड शत् प्रतिशत बनवाने के लिए पदाधिकारी कर्मी खेत खलिहान दुरा दालान एवम आंगनबाड़ी केंद्रों तक पहुंच आयुष्मान कार्ड बनवाने में जुटे है। मंगलवार को उत्क्रमित मध्य विद्यालय दक्षिणवारी मठिया में डाटा ऑपरेटर मुस्कान ,किसान सलाहकार संजीव कुमार, स्वक्षता पर्यवेक्षक सोनू आलम अपने टीम के साथ पहुंची।
जहा, गांव के लोगो को खोज खोज कर आयुष्मान कार्ड बनवाया गया। डाटा ऑपरेटर ने बताई की जिला पदाधिकारी के निर्देश पर हमलोग शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के लिय प्रयासरत है। आज 51 लोग आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिय आए। इस कार्य योजना के अनुसार सभी अधिकारी एवं कर्मी आयुष्मान कार्ड बनाने में जी जान से लगे हुए हैं।
लोगो को उनके द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाने के फायदे को बताया तथा कहा कि जिनके पास आयुष्मान कार्ड रहेगा उनकी चिकित्सा 5 लाख रुपए तक सरकारी खर्चे पर की जाएगी। प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना तथा मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड के संबंध में उन्होंने विस्तार से जानकारी लोगो को दी।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट