अरवल – जिला परिवहन पदाधिकारी अरवल द्वारा सड़क सुरक्षा माह 2025 के अवसर पर नुक्कड़ नाटक एवं गीत संगीत का आयोजन समाहरणालय परिसर, रोजापर एवं बस स्टैण्ड अरवल में जागरूकता हेतु किया गया। नुक्कड़ नाटक से आमजनों को बताया गया कि हम सभी को सड़क सुरक्षा, यातायात नियमों को पालन करना चाहिए ताकि सड़क दुर्घटना को कम किया जा सके। जिला परिवहन पदाधिकारी द्वारा अपने संबोधन में आमलोगों को बताया गया कि सड़क पर सुरक्षा के लिये केवल वाहन चालक को ही नहीं बल्कि प्रत्येक पैदल यात्री तथा वाहन में सवार यात्रियों को भी यातायात के नियमों का पालन करना चाहिए।
वाहन के चलने से पूर्व ही अपना हेलमेट पहन लें तथा अपने साथी को भी हेलमेट पहनने को कहें, ताकि सड़क पर होने वाली दुर्घटनाओं को रोका जा सके। सड़क पर चलते समय हमेशा बायीं ओर चलना चाहिए। सड़क पर लगे यातायात चिन्हों के निदेशानुसार पालन करना चाहिए। सड़क पार करने में पूरी सावधानी रखनी चाहिए तथा जेब्रा क्रॉसिंग का भी उपयोग करना चाहिए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट