अरवल – जिला पदाधिकारी, कुमार गौरव द्वारा अरवल जिला के करपी प्रखण्ड अन्तर्गत विभिन्न पैक्स गोदामों एवं एस०एफ०सी० गोदामों का निरीक्षण किया गया। ग्राम पंचायत कोचहासा अन्तर्गत कोचहासा पैक्स गोदाम निरीक्षण के दौरान बंद पाये जाने पर संबंधित प्रखण्ड सहकारिता प्रसार पदाधिकारी को कड़ा निदेश दिया गया कि किसी भी परिस्थिति में धान अधिप्राप्ति अवधि में पैक्स गोदाम बंद नहीं किये जायें एवं पैक्स अध्यक्ष अथवा संबंधित कर्मी उक्त स्थल पर निश्चित रूप से मौजूद रहें।
निरीक्षण के समय तक 36 किसानों यथा 25 रैयत एवं 11 गैर रैयत द्वारा लगभग 33 सौ क्वींटल धान उक्त पैक्स में बेचा गया है। शिवम् एग्रो इण्डस्ट्रीज, कोचहसा राईस मिल का निरीक्षण के क्रम में मिल मालिक द्वारा जानकारी दी गई कि 17 जनवरी से उनके द्वारा सी०एम०आर० उपलब्ध कराना शुरू कर दिया जायेगा।
बाजितपुर एस०एफ०सी० गोदाम का निरीक्षण के क्रम में जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल द्वारा जानकारी दी गई कि वर्तमान में उक्त गोदाम में 6090 क्वींटल चावल उपलब्ध है। जिला पदाधिकारी द्वारा अरवल जिले में चावल की रोटेशन कम होने के फलस्वरूप जिला प्रबंधक, राज्य खाद्य निगम, अरवल को इस दिशा में योजना तैयार करते हुए चावल के रोटेशन बढ़ाये जाने निमित निदेश दिया गया। ओम साई फूड इन्डस्ट्रीज, मखमीलपुर, करपी के निरीक्षण के क्रम में मिल बंद पाया गया।
इस संदर्भ में मिल मालिक द्वारा बताया गया कि कुछ खराबी के कारण मिल बन्द है, 17 जनवरी तक मिल चालू हो जायेगा। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सहकारिता पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि अगर 17 जनवरी तक इनके द्वारा मिल चालू करते हुए 20 जनवरी तक सी०एम०आर० उपलब्ध नहीं कराया जाता है तो अग्रेत्तर कार्रवाई सुनिश्चित करें। इसी क्रम में जहान्वी राईस मिल, शहरतेलपा का निरीक्षण किया गया। उक्त मिल द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा चावल संतोषजनक पाया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट