अरवल – वित्तीय वर्ष 25-26 में अमरा पंचायत स्वस्थ पंचायत थीम पर कार्य करने से सम्बंधित गतिविधियों एवं योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया इस दौरान पंचायत के मुखिया राजेश सिंह के द्वारा उपस्थित लोगों को सम्बोधित करते हुए बताया गया कि लोगों के सर्वांगीण विकास के लिए जरूरी है कि आधारभूत संरचना के विकास के साथ साथ पंचायत के लोगों के स्वास्थ्य, कुपोषण एनीमिया के दुष्प्रभाव को रोकने के लिए पंचायत स्थानीय सतत विकास लक्ष्य की प्राप्ति के लिए हेल्दी पंचायत थीम का चयन कर पंचायत के लोगों के स्वास्थ्य पोषण में गुणात्मक सुधार हेतु पहल करेगी।
इस पहल के अंतर्गत पंचायत में आयरन वाटिका, हर आंगनवाड़ी केंद्रो पर वृद्धि निगरानी, अन्नप्राशन, गोदभराई जैसी समुदाय आधारित गतिविधियों को पंचायत के नेतृत्व में आगे बढ़ाया जाएगा पंचायत के द्वारा पहल करते हुए सेवानिवृत्त दल, नुक्कड़ नाटक दल एवं महिला समुहों का दल पंचायत में जागरूकता एवं योजनाओं के क्रियान्वयन में ग्राम पंचायत प्लानिंग एवं फैसिलिटेशन फोरम के सदस्य अपनी भूमिका निभाएंगे इस ग्राम सभा के दौरान लगभग 150 लोगों का जॉब कार्ड बनवाने, पेंशन से सम्बंधित आवदेन, राशन कार्ड प्रधानमंत्री आवास योजना से सम्बंधित सैकड़ो फॉर्म ग्राम सभा के दौरान जमा लिया गया। सभा के दौरान पंचायत सचिव कार्यपालक सहायक, रोजगार सेवक, आदि उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट