अरवल – स्वामी विवेकानंद की जयंती समारोह कार्यालय नेहरू युवा केंद्र अरवल में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में मनायी गयी। इस अवसर पर अवसर पर भाषण प्रतियोगिता एवं पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा किया गया। जिसमें युवा क्लब के स्वयंसेवक एवं छात्रगण भाग लिए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथियों एवं युवाओं के द्वारा स्वामी विवेकानंद के तैल चित्र पर माल्यार्पण किया गया।
प्लस टू राजकीय बालिका उच्च विद्यालय अरवल में पेंटिंग प्रतियोगिता एवं एस एम ई क्लासेज भदासी में आयोजित भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें चयण समिति के द्वारा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार आदर्श कुमार द्वितीय पुरस्कार मधु कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार काजल कुमारी को तथा पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम पुरस्कार रिया कुमारी द्वितीय पुरस्कार कोमल कुमारी एवं तृतीय पुरस्कार तनु कुमारी को चयन कर वरीय शिक्षक सिदेश्वर रजक, आशुतोष कुमार एवं अलखदेव कुमार सूर्य के द्वारा मोमेंटो एवं मेडल देकर प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया।
भाषण प्रतियोगिता कार्यक्रम में मुख्य अतिथि एस एम ई क्लासेज भदासी के डायरेक्टर संतोष कुमार के द्वारा कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा कि युवाओं को पढ़ाई के साथ साथ हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करना चाहिए। इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित हुए। कार्यक्रम में सचिन कुमार का सराहनीय योगदान रहा।युवा क्लब अध्यक्ष सूरज कुमार ने अतिथियों एवं युवाओं को आभार व्यक्त करते हुए कहा कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए आप सभी को बहुत बहुत धन्यवाद।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट