डॉ विनय कुमार के असामयिक निधन पर शोक सभा का आयोजन
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित सहदेव प्रसाद यादव महाविद्यालय परिसर में शुक्रवार को मगध विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक डॉक्टर विनय कुमार के आसामायिक निधन पर शोक सभा का आयोजन किया गया। शोक सभा की अध्यक्षता कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य ललित कुमार ने किया। शोक सभा में उपस्थित लोगों ने उनके आत्मा के शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा। इस मौके पर उपस्थित लोगों ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वे एक बहुत ही सरल व्यक्तित्व के नेक दिल इंसान थे।
उनके निधन से विश्वविद्यालय परिवार को गहरी छती पहुंची है। जिसको भविष्य में पूरा नहीं किया जा सकता है। वे हमेशा महाविद्यालय एवं छात्र छात्राओं के समस्या को समाधान करने के लिए तत्पर रहते थे। उनके निधन पर छात्र-छात्राओं, शिक्षक, कर्मचारी समेत सभी लोगों ने गहरा शोक संवेदना प्रकट किया है। शोक सभा के बाद महाविद्यालय को बंद कर दिया गया। इस मौके पर बड़ी संख्या में विद्यालय के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं मौजूद थे।
प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप जायसवाल के मनोनय पर भाजपा नेताओं में हर्ष
करपी,अरवल : भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पद पर दिलीप जायसवाल के मनोनयन पर भाजपा नेताओं ने हर्ष व्यक्त किया है। भाजपा नेता सह पूर्व जिला पार्षद आनंद कुमार चंद्रवंशी तथा भाजपा नेता वेंकटेश शर्मा ने प्रेस बयान जारी कर कहा कि दिलीप जायसवाल के अध्यक्ष बनने से पार्टी और अधिक मजबूत होगी। इन्होंने कई वर्षों तक भारतीय जनता पार्टी की सेवा की है। इन्हें नई जिम्मेवारी मिली है। आशा है इनके नेतृत्व में संगठन अधिक मजबूत होगा। बधाई देने वालों में मुकुल पटेल, महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष मुन्नी चंद्रवंशी समेत अन्य लोग शामिल हैं।
कार्यपालक दंडाधिकारी के जनता दरबार में लगाई न्याय की गुहार
करपी,अरवल : शहर तेलपा थाना क्षेत्र के श्री नाम बीघा टोला निवासी जनक कुमार डीएम के आदेश पर कार्यपालक दंडाधिकारी के द्वारा आयोजित जनता दरबार में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। उन्होंने आवेदन में कहा है कि शहरतेलपा के बामेश्वर शर्मा समेत अन्य लोगों के द्वारा फर्जी कागजात के आधार पर खतियानी एवं खानदानी जमीन को अनधिकृत रूप से हड़पना चाहते हैं।
इसकी सूचना अनुमंडल पदाधिकारी को भी दी जा चुकी है। अनुमंडल पदाधिकारी के द्वारा पुलिस पदाधिकारी से रिपोर्ट मांगी गई है। लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा सकी। उधर विपक्षी लोग जबरन खेत को जोतने के प्रयास में लगे हुए हैं जिससे शांति भंग होने की संभावना बनी हुई है। इन्होंने आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।
लाभुकों के दरवाजे पर घूम घूम कर बनाई जा रही आयुष्मान कार्ड
करपी,अरवल : करपी एवं बंसी प्रखंड क्षेत्रों में आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य काफी तेजी के साथ चल रहा है। जिलाधिकारी वर्षा सिंह के निर्देश पर प्रशासनिक अधिकारी ,बाल विकास परियोजना कार्यालय ,मनरेगा कार्यालय ,स्वास्थ्य विभाग तथा आपूर्ति विभाग समेत सभी विभाग के अधिकारी एवं कर्मी लाभुकों के दरवाजे पर घूम-घूम कर प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत आयुष्मान कार्ड बनवाते देखे जा रहे हैं।
आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए प्रचार प्रसार भी किया जा रहा है। सभी आंगनबाड़ी सेविकाएं ,महिला पर्यवेक्षिका समेत अन्य कर्मी क्षेत्र में लोगों को घूम-घूम कर अनुरोध करते देखे जा रहे हैं कि राशन कार्ड में जिन लोगों का नाम है और उनका यदि आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो जल्द से जल्द बनवा लें ।आयुष्मान कार्ड बनाने की मॉनिटरिंग प्रतिदिन जिलाधिकारी के द्वारा की जा रही है।
जिले के कई आंगनबाड़ी केंद्रों पर गैस चूल्हा का नहीं किया गया है आपूर्ति
करपी,अरवल:सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों पर पढ़ने वाले स्कूल पूर्व बच्चों के पोषाहार बनाने के लिए एलपीजी गैस दिया जा रहा है इसके साथ चूल्हा, रेगुलेटर, पाइप और गैस सिलेंडर भी दी जा रही है, ताकि बच्चों को गर्म पका भोजन मिल सके साथ ही इससे सेविका व सहायिका को धुएं से निजात मिलेगी। लकड़ी जलाकर पोषाहार बनाने के समय निकलने वाले धुएं से पर्यावरण प्रदूषण की समस्या उत्पन्न होती है। इससे निजात के लिए गैस चूल्हा का उपयोग जरुरी है।
सरकार के इस पहल से कई आंगनबाड़ी केंद्रों को एलपीजी गैस कनेक्शन और चूल्हा मिला। लेकिन बाल विकास परियोजना कार्यालय के उदासीन रवैया के कारण अबतक प्रखंड क्षेत्र के कई पंचायतों केयाल, शहर तेलपा, बंभई , रामपुर चाय, बेलखरा समेत अन्य कई पंचायतों के पांच दर्जन से अधिक आंगनबाड़ी केंद्रों पर अब तक गैस, चूल्हा, टंकी, रेगुलेटर आदि की आपूर्ति नहीं की गई है जिसके कारण आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार बनाने में सेविका सहायिका को काफी परेशानियों से जुझना पड़ रहा है। कई सेविकाओं ने बताया कि परियोजना कार्यालय के कर्मियों से इस संबंध में बार बार आग्रह करने पर टाल मटोल किया जा रहा है। इस संबंध में पुछे जाने पर सीडीपीओ रीता कुमारी ने बताया कि सभी केंद्रों पर गैस की आपूर्ति कराया जायेगा इसके लिए एजेंसी को कहा गया है।
किसानों के समुचित सिंचाई की व्यवस्था करने के लिए संबंधित पदाधिकारी को दिया गया निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक अभियंता, अवर प्रमंडल पदाधिकारी, सोन नहर प्रमंडल खगौल एवं अवर प्रमंडल पदाधिकारी सिंचाई प्रमंडल दाउदनगर के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के दौरान जिला पदाधिकारी द्वारा विभिन्न निदेश दिये गये।
जिला पदाधिकारी द्वारा खरीफ अवधि में किसानों हेतु समुचित सिंचाई की व्यवस्था करने हेतु निदेशित किया गया। पटना मुख्य नहर के सड़कों के बीच लगे वृक्षों को हटाने एवं क्षतिग्रस्त सेवा पथ का तत्काल मरम्मती करने हेतु निदेशित किया गया। नहर चाट भूमि एवं नहर बांधों को अंचलाधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अतिक्रमण से मुक्त कराने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा नहर संचालन के दौरान असमाजिक तत्वों द्वारा यत्र-तत्र नहर अवरोध उत्पन्न करने की समस्या का समाधान करने हेतु निदेशित किया गया।
लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण में अभिरुचि नहीं रखने वाले पांच पदाधिकारी 15 कर्मियों पर किया गया कार्रवाई
अरवल -जिला पदाधिकारी वर्षा सिंह द्वारा अरवल जिलान्तर्गत आयुष्मान भारत-जन आरोग्य योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत योग्य लाभार्थियों का आयुष्मान कार्ड निर्माण कार्य में अभिरूची नहीं लेने वाले कुल 05 पदाधिकारियों एवं 15 कर्मियों पर कार्रवाई करते हुए वेतन/मानदेय भुगतान पर रोक लगाई गई है. जिसमें स्वास्थ्य विभाग के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, कलेर एवं प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, कलेर तथा प्रखण्ड आपूर्ति निरीक्षक, कुर्था शामिल है।
जनता दरबार में आए सभी मामलों का निष्पादन शीघ्र करें संबंधित पदाधिकारी – कार्यपालक दंडाधिकारी
अरवल -जिला पदाधिकारी अरवल के निदेश के आलोक में कार्यपालक दण्डाधिकारी अरवल, राजेश कुमार द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 37 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, मारपीट, दाखिल खारिज, मापी, अतिक्रमण, अनियमितता, वेतन, बकाया राशि, विकलांगता पेंशन, राशन कार्ड, आवास योजना, विद्युत विभाग, पीएचईडी, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदन के शीघ्र निष्पादन हेतु कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम चौहर निवासी लालसा कुमारी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब महिला हूँ तथा मुझे विकलांगता पेंशन बंद हो गया है, पेंशन चालू करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध मे कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेश दिया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम छतोई निवासी रेखा देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन कार्ड की सख्त जरूरत है। मेरे द्वारा कई बार राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन दिया गया है किन्तु इसे अस्वीकृत कर दिया जाता है। अतः राशन कार्ड बनाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम पुरैनिया निवासी महेश पासवान द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ। मेरा मकान मिट्टी का बना हुआ था जो वर्षा होने से गिर गया है, मुझे रहने में काफी दिक्कत हो रहा है। मुझे आवास की सख्त जरूरत है। मुझे आवास योजना के तहत आवास दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी करपी को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम रूपसागर बिगहा निवासी मुन्ना पासवान द्वारा बताया गया कि मेरे घर पर जाने का रास्ता 12 कड़ी है जो मुख्य नहर से करहा है। करहा के रास्ते को विशु पासवान के साथ अन्य लोगों द्वारा अतिक्रमण कर लिया गया है। जिससे आने-जाने में काफी दिक्कत होती है। रास्ते को अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में कार्यपालक दण्डाधिकारी द्वारा अंचलाधिकरी कलेर को नियमानुसार निष्पादन हेतु निदेशित किया गया।
अनुशासनहीनता के आरोप में करपी प्रखंड के पंचायत सचिव का हुआ निलंबन
आयुष्मान भारत मिशन अंतर्गत कार्यों में अभिरुचि न लेने एवं अपने वरीय पदाधिकारी के विरुद्ध अनुशासनहीनता का परिचय देने के आरोप में करपी प्रखंड के परियारी एवं बम्भई पंचायत के पंचायत सचिव श्री टोनी कुमार के विरुद्ध आरोप की जिला स्तरीय जांच समिति द्वारा जांच की गई।
जांच समिति द्वारा उक्त पंचायत सचिव द्वारा अनुशासनहीनता बरते जाने को संपुष्ट किया गया। पंचायत सचिव टोनी कुमार को तत्काल प्रभाव से जिला पदाधिकारी द्वारा निलंबित किया गया है एवं जिला पंचायत राज कार्यालय को उनका मुख्यालय निर्धारित किया गया।
जिला स्तरीय एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी के साथ किया गया बैठक दिया गया आवश्यक दिशा निर्देश
अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आयुष्मान कार्ड निर्माण से संबंधित सभी जिला स्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की गई। सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को सभी विभागों से समन्वय स्थापित करते हुए आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी प्रखण्डों में माइकिंग एवं व्यापक रूप से प्रचार-प्रसार कराने हेतु निदेश दिया गया।
सभी को निदेशित किया गया कि सुबह के समय में क्षेत्र में निकल कर अधिक से अधिक आयुष्मान कार्ड बनाना सुनिश्चित करें। जिला सहकारिता पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया कि सभी पैक्स पर आयुष्मान कार्ड बनवाना सुनिश्चित करें। साथ ही कुर्था प्रखण्ड में विशेष निगरानी में आयुष्मान कार्ड का निर्माण कराने हेतु निदेशित किया गया। सभी पंचायत नोडलों को कम से कम 150 कार्ड बनाने हेतु निदेशित किया गया।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट