अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में तीस परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, अतिक्रमण, जन वितरण प्रणाली, मापी, नल जल योजना, पेयजल, निलंबन कब्जा, मनरेगा, उप विकास आयुक्त, सफाई कर्मी, नगर परिषद, सिविल सर्जन, भूमि सुधार उप समाहर्ता, आईसीडीएस, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम आनन्दबाग निवासी रामध्यान भगत द्वारा बताया गया कि मेरा जमीन पर सरकारी अमीन द्वारा बिना कोई सूचना के मेरे अनुपस्थिति में मापी कर दिया गया है, जो गलत है। उक्त जमीन का मामला उच्च न्यायालय पटना में चल रहा है। उक्त जमीन की मापी रद्द करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी करपी एवं थाना प्रभारी करपी को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। परासी थाना स्थित ग्राम रामपुर वैना निवासी विनेश पासवान द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत वार्ड नं0 दो में पेयजल निर्माण हेतु नीजी भूमि दिया गया था तथा अनुरक्षक के रूप में चयन किया गया था। अनुरक्षक की राशि वार्ड सदस्य द्वारा निकासी कर लिया जाता है। इस योजना की राशि मुझे उपलब्ध करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायत राज पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित मुरादपुर हुजरा निवासी चन्द्रकांत प्रसाद द्वारा बताया गया कि मेरे घर के नाली को कुछ दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है।
नाली के विषय पर कार्यपालक पदाधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी से कार्रवाई की याचना की गई थी पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। नाली का पानी निकासी हेतु समस्या का समाधान करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबंधित कुल पांच मामलों की सुनवाई हुई, जिसमें तीन का निष्पादन किया गया एवं दो मामलों की सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।
भईया जी की रिपोर्ट