अरवल – जन सुराज के द्वारा पटना में आयोजित आमरण अनशन पर बैठे प्रशांत किशोर को पुलिस के द्वारा हिरासत में लिए जाने की विरोध में अरवल से सैकड़ो महिला पुरुष विभिन्न स्थानों से पटना के लिए रवाना हुए मिली जानकारी के अनुसार पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह प्रदेश कोर कमिटी सदस्य रंजय कुमार अशोक पासवान पप्पू मिश्रा संजीवन गांधी अखिलेश सिंह के नेतृत्व में विभिन्न गांव से महिला पुरुष विभिन्न प्रकार के वाहन के बीएससी अभ्यर्थियों के आमरण अनशन के समर्थन और सरकार के विरुद्ध में आवाज उठाने के लिए पटना रवाना हुए हैं इस संदर्भ में पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह जन सुराज के प्रदेश कोर कमेटी के सदस्य ने बताया कि बीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में हमारी पार्टी समर्थन कर रही है।
आने वाले समय में भी समर्थन जारी रखेगी प्रशांत किशोर के प्रति लोगों के लगाव और स्नेह को देखते हुए बिहार की सरकार घबराई हुई है और जन समर्थन को कुचलने के लिए पुलिस के द्वारा गिरफ्तारी की गई है जिसे बिहार के लोग कतई भी बर्दाश्त नहीं करेंगे उनके गिरफ्तारी से लोगों का आक्रोश दिनों दिन बढता जा रहा है जिसके परिणाम स्वरूप आने वाले समय में वर्तमान सरकार को भुगतना पड़ेगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट