अरवल – पायस मिशन स्कूल प्रांगण में आयोजित तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का समापन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में अरवल के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल उपस्थित हुई। मुख्य अतिथि का स्वागत विद्यालय के निदेशक राज कुमार एवं प्राचार्या सोनम । मिश्रा के द्वारा मोमेन्टों, पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया। साथ ही विद्यालय की छात्राओं के द्वारा स्वागत गान भी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में सभी वर्गों के खेल के विजेताओं को अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के द्वारा ट्रॉफियाँ, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। उक्त अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी ने बच्चों को सम्बोधि त करते हुए कही कि इस तरह के आयोजन से बच्चों के अन्दर शारीरिक एवं मानसिक विकास होता है। आज के समय में खेल का भी एक महत्वपूर्ण स्थान दिया गया है।
सभी विद्यालय के सिलेबस में खेल को प्राथमिकता दी जा रही है। इसलिए आपसभी पढ़ाई के साथ-साथ अपने खेलों पर भी उचित ध्यान दें, ताकि भविष्य में आप एक बेहतर खिलाड़ी बन सकें। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, एकेडमिक हेड हरिओम सिंह, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, कविता शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट