अरवल -पायस मिशन स्कूल प्रांगण में (शनिवार) को तीन दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम 04, 05 एवं 06 जनवरी तक चला । जिसका शुभारंभ अरवल के पुलिस उपाधीक्षक हरीश कुमार सिन्हा, विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार के द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। पुलिस उपाधीक्षक का स्वागत विद्यालय के छात्राओं के द्वारा स्वागत गान एवं निदेशक राज कुमार के द्वारा पुष्पगुच्छ एवं अंगवस्त्र देकर किया गया।
इस आयोजन में सभी वर्ग के बच्चे भाग ले रहे हैं। इसमें विभिन्न तरह के खेलों का आयोजन किया गया है, जिसमें छोटे बच्चों के बीच स्पून रेस, बैलून रेस, रिले रेस, म्यूजिकल चेयर, जलेबी रेस, फ्रॉग जम्प तथा वर्ग प्रथम से तृतीय वर्ग के लिए ५० मी. दौड़, म्यूजिकल चेयर, ३ लेग रेस जैसे खेलों का आयोजन हुआ तो वहीं सिनियर छात्रों के लिए सौ मी. रेस, दो सौ मी. रेस, लॉग जम्प, हाई जम्प, कबड्डी, खो-खो, वैडमिंटन, क्रिकेट, पेनचक सिलाट, वॉलीबॉल जैसे खेलों का आयोजन किया गया।
पुलिस उपाधीक्षक हरीश कुमार सिन्हा ने अपने सम्बोधन में कहा कि इस तरह के खेलों का आयोजन बच्चों के लिए काफी फायदेमन्द होता है। वर्त्तमान समय में बिहार सरकार ने “मेडल लाओ, नौकरी पाओ” का नारा दिया है। जिससे यह साबित होता है कि आप सिर्फ डिग्री लाकर ही नौकरी नहीं पा सकते अपितु आप खेल के माध्यम से भी अपने जीवन में कामयाबी को पा सकते हैं। इसलिए पढ़ाई के साथ-साथ आप खेल में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करायें और उसमें कामयाबी हासिल करें।इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, सह निदेशक अशोक कुमार, एकैडमिक हेड हरिओम सिंह, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, कविता शर्मा, श्याम सुन्दर शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित हुए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट