अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 14 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, अतिक्रमण, रजीस्ट्री, लगान, नल जल योजना, नगर परिषद, आईसीडीएस, विद्युत विभाग, पंचायती राज विभागी, ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम तेजपुरा निवासी राजेन्द्र सिंह द्वारा बताया गया कि मेरा खरीदारी जमीन समनपुरा मौजा में स्थित है, जो उष्मान मियाँ एवं अरूण कुमार द्वारा अतिक्रमण कर ईंट का घर निर्माण कर दुकान खोल दिया गया है। अंचलाधिकारी अरवल द्वारा इस पर कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है, अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी, अरवल को नियमानुसार आवश्यश्क कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम खेदरू बिगहा निवासी पुनम देवी द्वारा बताया गया कि ग्राम पंचायत पुराण के मुखिया द्वारा मनमानी की जा रही है। मुखिया द्वारा बिना किसी के हस्ताक्षर कराये कागज पर कार्यव्यन दिखाकर सरकारी राशि का दूरूपयोग किया जा रहा है।
जाँच कर उचित कानूनी कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला पंचायती राज पदाधिकारी अरवल को आवश्यक जाँच कराकर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित केमदारचक निवासी अमरजीत पासवान द्वारा बताया गया कि पुरी कागजात जमा करने के बाद भी अंचलाधिकारी कुर्था द्वारा लगान का निर्धारण नहीं किया जा रहा है। लगान निर्धारण करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अंचलाधिकारी कुर्था को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट