अरवल – जिले में पड़ रही कड़ाके की ठंढ को देखते हुए कुमार गौरव, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा अरवल प्रखण्ड मुख्यालय अन्तर्गत बस स्टैण्ड के समीप विधवा, दित्वयांगजन, असहाय एवं गरीब परिवारों के बीच कम्बल वितरण किया गया। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा बताया गया कि 28 दिसंबर के बाद अचानक बढ़ी ठंढ के मद्देनजर सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा कोषांग को गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कम्बल वितरण हेतु निदेशित किया गया था, तत्पश्चात 30 गरीब एवं असहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया गया।
इसके अतिरिक्त संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया है कि अरवल जिला अन्तर्गत सभी प्रखण्डों एवं पंचायतों में असहायों एवं जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरण के साथ-साथ जगह-जगह पर आवश्यकतानुसार अलाव आदि की भी व्यवस्था सुनिश्चित करें, ताकि जहाँ तक हो सके ठंढ से राहत मिल सके।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट