अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत सभी विभागों के प्रमुख के साथ बैठक आहुत की गई। बैठक में सभी विभागों द्वारा समर्पित प्रगति प्रतिवेदन की समीक्षा जिला पदाधिकारी द्वारा की गई। विभागों द्वारा संतोषजनक प्रतिवेदन समर्पित नहीं किये जाने के फलस्वरूप नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराते हुए संतोषजनक प्रतिवेदन समर्पित करने हेतु निदेशित किया गया।
इसी क्रम में जिला अन्तर्गत सभी घरों में नल-जल की उपलब्धता नहीं रहने के फलस्वरूप कार्यपालक अभियंता, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण, अरवल पर कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए निदेशित किया गया कि 15 दिनों के अन्दर अरवल जिलान्तर्गत शत्-प्रतिशत घरों में हर घर नल का जल योजना के तहत पेयजल उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को निदेशित किया गया कि वैसी योजनाएँ जो काफी समय से कार्यान्वित हैं एवं पूर्ण नहीं हो सकी है, वैसे योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। विदित हो कि जिला पदाधिकारी द्वारा पूर्व में भी सभी जिलास्तरीय एवं प्रखण्ड स्तरीय पदाधिकारियों को निर्देशित किया जा चुका है कि पंचायतों में शिविर लगाकर पदाधिकारियों एवं कर्मियों की उपस्थिति में सभी तरह के सरकार द्वारा संचालित योजनाओं से पंचायतवासियों को अच्छादित करना सुनिश्चित करें।
बैठक में जिला पदाधिकारी के साथ सिविल सर्जन, अरवल, भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अरवल, जिला शिक्षा पदाधिकारी, अरवल, जिला कृषि पदाधिकारी, अरवल, सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग, अरवल एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी मौजुद थे। साथ ही जिला पदाधिकारी द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारियों को यह भी निदेशित किया गया कि मुख्यमंत्री के जिलावार प्रगति यात्रा के मद्देनजर सभी आवश्यक कार्रवाई पूर्ण कर ली जाय।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट