अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के निदेशानुसार उप विकास आयुक्त अरवल द्वारा बेटी बचाव बेटी पढ़ाओं योजना पर आधारित नुक्कड़ नाटक का आयोजन को लेकर समाहरणालय परिसर से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नारायण युवा कला जत्था द्वारा नुक्कड़ नाटक का आयोजन जिले के सभी प्रखण्डों के विभिन्न महादलित टोलों, बाजारों में 31 दिसम्बर 2024 तक अयोजन किया जा रहा है।
कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं एवं किशोरियों को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आई.सी.डी.एस. द्वारा आज समाज में हो रहे महिलाओं पर हिंसा उन्मूलन को लेकर अपनी आवाज बुलंद करने को चर्चा की गई। उनके द्वारा हिंसा के अनेक प्रकार यथा बाल विवाह, भ्रुण हत्या, दहेज प्रथा, मानव तस्करी, मानसिक हिंसा इत्यादि के बारे नुक्कड़ नाटक के माध्यम से विस्तार पूर्वक कार्यक्रम आयोजित की गई। मौके पर बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, डीपीएम. जिला मिशन समन्वयक के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट