अरवल – जिला अतिथि गृह में एनडीए के जिलाध्यक्षों की संयुक्त समन्वय बैठक की गई । इस बैठक में अरवल जिला में बिहार और केन्द्र सरकार द्वारा चलाई जा रही विकास एवं जन कल्याणकारी योजनाओं को जन जन तक प्रचार प्रसार के माध्यमों देने पर चर्चा हुई । अरवल के तमाम गरीब गुरबों निचले पायदान पर रहने वाले हर एक वंचित व्यक्ति तक प्रत्येक योजनाओं का लाभ कैसे पहुंचे इस पर विस्तृत रूप चर्चा की गई।
इस बैठक में सभी जिलाध्यक्षों ने एक स्वर में कहा कि बूथ स्तर पर एनडीए को सशक्त किया जाए। इस बैठक में मिशन-2025 एवं लक्ष्य-225’ की सफलता पर जोर दिया गया। इस दौरान एनडीए के सभी सहयोगी दल के जिलाध्यक्षों ने निर्णय लिया कि बूथ स्तर तक आपसी समन्वय बढ़ाते हुए पूरे जिला में व्यापक अभियान चलाएंगे और बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार एवं भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा चलाए जा रहे एक एक जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ शोषितों एवं वंचितों को कैसे मिले।
इसकी भरपूर चिंता कर उन्हें उस योजना का लाभ दिलाएंगे और जनता जनार्दन के आशीर्वाद से पुनः 2025 के चुनाव में बिहार में पूर्ण बहुमत से एनडीए की सरकार बनाएंगे। इस बैठक में जदयू जिला अध्यक्ष मिथलेश कुमार, भाजपा जिला अध्यक्ष धर्मेंद्र तिवारी, लोजपा (रामविलास) जिला अध्यक्ष सत्येन्द्र रंजन, हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा जिला अध्यक्ष सुनील शर्मा, रालोमो जिला अध्यक्ष रविन्द्र राम उपस्थित थे।