अरवल –जिला पदाधिकारी, कुमार गौरव द्वारा अरवल जिला अन्तर्गत संचालित अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों का औचक निरीक्षण जिला स्तर से टीम गठित कर कराया गया। आये दिन अल्ट्रासाउण्ड संचालन में बरती जा रही अनियमितता एवं केन्द्रों द्वारा किये जा रहे लिंग परीक्षण के संबंध में शिकायते प्राप्त होने के मद्देनजर जिला पदाधिकारी द्वारा इस तरह का कदम उठाया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल की अध्यक्षता में टीम गठित कर जाँच कराई गई।
अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल को निदेशित किया गया था कि यदि किसी भी अल्ट्रासाउण्ड केन्द्र द्वारा लिंग परीक्षण किया जा रहा है अथवा बिना प्रमाणित विशेषज्ञ अथवा चिकित्सक के केन्द्र संचालित किया जा रहा है तो उनके विरूद्ध नियमानुसार कार्रवाई सुनिश्चित किया जाय। टीम में अनुमण्डल पदाधिकारी, अरवल के अलावे सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी, एवं सभी थानाध्यक्ष, अरवल जिला सदस्य के रूप में नामित थे।
जिला पदाधिकारी के निदेशानुसार इस तरह की जाँच जिले में नियमित रूप से की जायेगी एवं अनियमितता बरतने वाले अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों पर नियमानुसार विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा आमजनों से अपील की गई कि किसी भी व्यक्ति को ऐसी सूचना प्राप्त होती है कि अल्ट्रासाउण्ड केन्द्रों में लिंग परीक्षण की जा रही है तो इसकी सूचना जिला प्रशासन को उपलब्ध करायें, सूचना के उपरांत त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित की जायेगी। विदित हो कि पूर्व में जिला पदाधिकारी के निदेश पर औचक निरीक्षण करते हुए कतिपय अल्ट्रासाउण्ड को सील किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट