करपी, अरवल : प्रखंड मुख्यालय के परिसर में बुधवार को साउथ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के द्वारा बिजली उपभोक्ता जागरूकत करने किए नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया। सवेरा जन उत्थान सामाजिक संस्थान पटना के द्वारा नुक्कड़ नाटक, लगे स्मार्ट,लगएं स्मार्ट नामक दुकान नाटक का मंचन किया गया। नुक्कड़ नाटक में स्मार्ट मीटर के फायदे बताए गए।
इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कनीय अभियंता संजय कुमार ने कहा कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर उपभोक्ताओं के लिए सबसे उपयुक्त है। इससे अधिक बिलिंग की समस्या नहीं होती है। इसके अतिरिक्त यदि किसी उपभोक्ता के यहां बिजली बिल अधिक बकाया है तो स्मार्ट मीटर लगते ही बकाया बिजली बिल किस्तों में बट जाता है तथा धीरे-धीरे उपभोक्ता बकाया बिजली बिल चुकाते हैं। इतना ही नहीं स्मार्ट प्रीपेड मीटर को अग्रिम रिचार्ज करने पर बैंक से अधिक शुद बिजली कंपनियां देती है।
उन्होंने सभी लोगों का आह्वान किया कि सभी लोग अपने-अपने घरों में स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगवाएं। यह फ्री में लगाया जाता है। इसे रिचार्ज करना अत्यधिक सुविधाजनक है। बैलेंस समाप्त होने पर भी दो दिनों तक बिजली नहीं कटती है। इसलिए सभी लोगों को स्मार्ट मीटर लगाना चाहिए। नुक्कड़ नाटक कंपनी के टीम लीडर सुजीत कुमार, आदर्श कुमार, गौरव कुमार, दीपमाला कुमारी, उदय शंकर, भोलानाथ, भूपेंद्र कुमार, शंकर बिहारी ने आकर्षक अभिनय प्रस्तुत कर लोगों को स्मार्ट मीटर के फायदे बताएं।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट