अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 12 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, अतिक्रमण, रजीस्ट्री, नल जल योजना, नगर परिषद, आईसीडीएस, उप विकास आयुक्त, ग्रामीण कार्य विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम जयपुर निवासी मीना कुमारी द्वारा बताया गया कि वार्ड पांच के अति पिछड़ी जाति के महिला हूँ तथा मेरे गाँव में आँगनबाड़ी सेविका सहायिका की बहाली का चयन हो रही थी।
वहीं, सीडीपीओ कलेर द्वारा सामान्य जाति को नम्बर बढ़ाकर चयन किया गया है। उचित कार्रवाई करते हुए मेरा चयन की स्वीकृति करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आई. सी.डी.एस., अरवल को नियमानुसार जाँच कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड स्थित ग्राम करवा बलरामपुर निवासी इन्द्रदेव सिंह द्वारा बताया गया कि आम गैरमजरूआ जमीन पर मकान बनाने के लिए मिट्टी भरकर आम रास्ता को श्यामनन्दन पासवान व अन्य लोगों द्वारा अवरूद्ध किया जा रहा है। आम रास्ता को अतिक्रमण से मुक्त करने की कृपा की जाए।
इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी सोनभद्र वंशी सूर्यपुर को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। अरवल प्रखण्ड स्थित बनिया बिगहा निवासी राजू साव द्वारा बताया गया कि मेरे घर के बगल में चुड़ा मिल चला रहे है, मिल का भुसा छत एवं कमरा में आता है, जिससे बच्चों को पठन-पाठन में काफी कठिनाई होती है। मना करने पर गाली गलौज किया जाता है, उचित कार्रवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद अरवल को नियमानुसार जाँच कर आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबधित आज कुल एक मामलों की सुनवाई हुई तथा निष्पादन किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट