अरवल – पूर्व बिहार विधान परिषद सदस्य प्रोफेसर रामकिशोर सिंह एवं जिला उपाध्यक्ष भास्कर कुमार अरवल के जिला पदाधिकारी कुमार गौरव से मिलकर विभिन्न समस्याओं के समाधान एवं विकास कार्य हेतु ज्ञापन सौंपा । जिसमे अरवल प्रखंड के सरौती ग्राम के जर्जर सड़क को अविलम्ब निर्माण हेतू एवं कलेर प्रखंड मूसेपुर ग्राम के कब्रिस्तान पथ की पुनः निर्माण के लिए भी आग्रह किया गया है। अरवल जिला के आर डबलू डी के क्षतिग्रस्त पथो को मरम्मती करने हेतु भी प्रक्लन बनाकर विभाग को भेजने का आग्रह किया।
अरवल जिला के सभी आहार, पोखर तालाब, नहर को अतिक्रमण मुक्त कराते हुए उड़ाही कराकर सिंचाई संसाधनों को बहाल करने तथा क्षतिग्रस्त सुलिश गेटों का निर्माण करा कर सिंचाई सुविधा किसानों के हित में उपलब्ध कराने का आग्रह किया। जिला के जिन किसानों को ऑफलाइन मालगुजारी रसीद कटती थी उनका कंप्यूटरीकृत कराकर सभी किसानों को मालगुजारी रसीद कटवाने की सुविधा बहाल करने की मांग की गई है। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने सभी कार्यों को संपन्न कराने का भरोसा दिलाया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट