नशा मुक्ति दिवस पर कार्यक्रमों का आयोजन, नशा मुक्त अरवल बनाने का लिया गया संकल्प
अरवल -जिला पदाधिकारी के निर्देशानुसार नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर उत्पाद एवं मद्यनिषेध विभाग द्वारा बालिका उच्च विद्यालय, अरवल से इन्डोर स्टेडियम तक प्रभात फेरी का आयोजन किया गया, जहाँ जिले के विभिन्न विद्यालय के सैकड़ों छात्र-छात्राओं एवं जीविका दीदी ने भाग लिया। प्रभात फेरी को अपर समाहर्त्ता, अरवल अनुपमा कुमारी एवं उप विकास आयुक्त, अरवल विनोद कुमार द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। नशा मुक्ति दिवस के अवसर पर विभागीय मंत्री द्वारा अभिभाषण कार्यक्रम का लाइव वीडियो स्ट्रीमिंग 11बजे से समाहणालय सभा कक्ष में प्रसारित किया गया।
जिला पदाधिकारी के अध्यक्षता में नशा मुक्ति से संबंधित कार्यक्रम में सभी जिला स्तरीय अधिकारी एवं जीविका दीदी उपस्थित रहे जिसमें विभिन्न निबंध, भाषण, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें निबंध प्रतियोगिता में सफल प्रथम प्रतिभागी जुगनू प्रवीण, हाईस्कूल, जयपुर, अरवल द्वितीय प्रतिभागी रौनक प्रवीण, बालिका हाईस्कूल, अरवल एवं तृतीय प्रतिभागी सदफ नाज, हाई स्कूल, कलेर तथा भाषण प्रतियोगिता में प्रथम प्रतिभागी सलोनी कुमारी, हाईस्कूल, बेलाँव द्वितीय प्रतिभागी कोमल कुमारी, हाईस्कूल, फखरपुर एवं तृतीय प्रतिभागी आलिया परवीन, बालिका हाई स्कूल, अरवल एवं वाद-विवाद प्रतियोगिता में सफल प्रथम प्रतिभागी विशाल कुमार, जी०ए० उच्च विद्यालय, अरवल, द्वितीय प्रतिभागी आरती कुमारी, बालिका उच्च विद्यालय, अरवल एवं तृतीय प्रतिभागी कोमल कुमारी, हाईस्कूल फखरपुर को पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा उपस्थित सभी पदाधिकारियों कर्मियों को नशा न करने का शपथ दिलाया गया एवं नशा न करते हुए नशा मुक्त अरवल बनाने का संकल्प लिया गया।
नशा के दुष्प्रभाव की चर्चा करते हुए नशा से परिवार समाज और देश को बचाने का संकल्प लिया गया तथा स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टर मुस्कान एवं डॉक्टर अर्पणा चित्रांश द्वारा नशा से दूर रहने एवं नशा के दुष्प्रभाव से होने वाले रोग एंव उपचार के लिए नशा मुक्ति केन्द्र आने का अनुरोध किया गया इस कार्यक्रम में बंदोबस्त पदाधिकारी, अरवल प्रभार कुमार झा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, देव ज्योति, निदेशक सामाजिक सुरक्षा कोषांग पदाधिकारी, अस्वल दिलीप कुमार, जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, अरवल दीपक कुमार सिन्हा, डी०पी०एम० जीविका, अरवल रागिनी कुमारी एवं अन्य पदाधिकारी भी शामिल रहे।
पटना ने अरवल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया विजेता एवं उपविजेता टीम को ट्रॉफी देकर किया गया सम्मानित
अरवल -बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना एवं जिला प्रशासन, अरवल के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय राज्य स्तरीय विद्यालय रग्बी बालक अन्डर-14 खेल प्रतियोगिता 2024-25 का अंतिम दिन पहला सेमीफाइनल अरवल और भोजपुर के बीच खेला गया, जिसमें अरवल और भोजपुर निर्धारित समय में बराबरी पर रहा। अतिरिक्त समय में अरवल के आयुष कुमार ने गोल्डेन ट्राई मारकर टीम को फाइनल मैच में प्रवेश कराया। दूसरे सेमीफाईनल मैच में पटना ने नवादा को 20 (बीस) अंक से हराकर फाइनल में प्रवेश किया।
प्रतियोगिता का फाइनल मैच कृति कमल अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, ऋषिकेश तिवारी वरीय उप समाहर्त्ता, डॉ० सुनैना कुमारी जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी, गीताजंली कुमारी सहायक आपदा प्रबंधन पदाधिकारी एवं दिलीप कुमार उपाधीक्षक शारीरिक शिक्षा, अरवल के उपस्थिति में हुआ। फाइनल मैच के मुकाबला में पटना ने अरवल को हराकर ट्रॉफी अपने नाम किया। विजेता एवं उपविजेता टीम को अतिथि द्वारा ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। तीसरे स्थान पर भोजपुर की टीम रही उन्हें भी ट्रॉफी एवं मेडल देकर सम्मानित किया गया। अतिथि द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीम को शुभकामना देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना का आर्शीवाद देकर प्रतियोगिता का समापन किया गया।
संविधान के मूल मौलिक अधिकार हर एक नागरिक को जानना और समझना जरूरी -डॉ नंदकिशोर सिंह
अरवल – माय भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार नेहरू युवा केंद्र अरवल के जिला युवा अधिकारी सागर महेश्वरी के नेतृत्व में संविधान दिवस का आयोजन इंटर स्तरीय रामकेवल उच्च विद्यालय रोहाई , करपी में मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा के द्वारा किया गया। यह कार्यक्रम मेरा संविधान मेरा स्वाभिमान थीम पर माय भारत युथ वालंटियर के साथ आयोजन किया गया । सर्वप्रथम उच्च विद्यालय रोहाई के प्रधानाध्यापक डॉक्टर नंदकिशोर सिंह के द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के तैल चित्र पर माला अर्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया गया। प्राधानाध्यापक को राजेश कुमार सिन्हा के द्वारा अंगवस्त्र एवं माला देकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम संविधान मूल्यों को बढ़ावा देने और युवाओं में लोकतंत्र के सिद्धांतों और प्रस्तावना के बारे में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से संवैधानिक मूल्यों का संरक्षित करने और युवाओं के भूमिका पर जोड़ देता है। मुख्य अतिथि प्रधानाध्यापक डॉक्टर नंदकिशोर सिंह ने अपने संबोधन में युवाओं को बताया कि ब्रिटिश सरकार के जंजीरों से मुक्त होने के बाद भी भारत के लोग मानसिक रूप से गुलाम थे लेकिन बाबा साहब भीमराव अंबेडकर द्वारा रचित संविधान 26 जनवरी 1950 को लागू हुआ तब देश में अखंडता एवं एकता स्थापित हुआ । संविधान के शिल्पकार अंबेडकर के जीवन पर प्रकाश डाला गया एवं उनके आदर्शो एवं पदचिन्हों पर चलने के लिए प्रेरित किया गया। भारतीय संविधान के प्रस्तावना का सपथ पत्र युवाओं एवं शिक्षकों के द्वारा पढ़ा गया।
नेहरू युवा केंद्र अरवल के लेखा एवं कार्यक्रम सहायक ने अपने संबोधन में कहा कि 26 नवंबर 1949 को संविधान सभा में संविधान को अंगीकृत किया गया तथा 26 जनवरी 1950 को लागू किया गया। युवा क्लब अध्यक्ष सूरज कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि संविधान के मूल मौलिक अधिकार हर एक नागरिक को जानना और समझना जरूरी है साथ ही यह भी बताया कि समय का सही उपयोग सही समय पर करें क्योंकि समय के पास इतना समय नहीं है कि आपको दुबारा समय दें । संविधान दिवस पर वरीय शिक्षक विनोद प्रसाद एवं सहायक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार वर्मा अर्चना कुमारी सरफराज खान के द्वारा युवाओं को संबोधित किया गया।
इस कार्यक्रम के तहत निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया तथा पदयात्रा का आयोजन किया गया जो विद्यालय परिसर से विद्यालय के प्रधानाध्यापक डॉक्टर नंदकिशोर सिंह के द्वारा हरी झंडी दिखाकर युवाओं को रवाना किया गया। पदयात्रा में विद्यालय के सैकड़ों छात्र एवं छात्राएं तथा शिक्षक गण एवं कार्यालय के कर्मचारी गण भाग लिए। इस कार्यक्रम में राजेश कुमार सिन्हा लेखा एवं कार्यक्रम सहायक नेहरू युवा केंद्र अरवल , सूरज कुमार अध्यक्ष मगध सम्राट युवा क्लब बस्ती बिगहा, रंजन कुमार युवा क्लब सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोगों का सराहनीय कार्य रहा। अंत में वरीय शिक्षक विनोद प्रसाद द्वारा धन्यवाद ज्ञापन के बाद कार्यक्रम संपन्न किया गया।
उ.म.वि.,हसनपुरा,अरवल मे संविधान दिवस पर कार्यक्रम का हुआ आयोजन
अरवल – सदर प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय हसनपुरा अरवल में विभागीय निर्देशानुसार संविधान दिवस के अवसर पर मतदान केंद्र पर मतदान की प्रक्रिया का गतिविधि का किया गया आयोजन। इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक शैलेंद्र कुमार ने कहा के हमारा संविधान सर्वोपरि है।
इसी के आधार पर देश का संचालन किया जाता है इसी के नियम कायदे से हमारे यहां शासन प्रशासन व्यवस्था चलती है। संविधान हमें संसद में प्रतिनिधि चुनने का अवसर देता है।जो जरूरत के मुताबिक नियम बनाते हैं या उसमें संशोधन करते हैं। बाबा साहब रचित इस संविधान की देन है कि आज हर एक व्यक्ति को चाहे वह कितना ही बड़ा या कितना ही छोटा हो केवल एक वोट देने का अधिकार है।संविधान के अनुसार हमारे देश के सारे लोग एक समान है।
हमे संविधान द्वारा मौलिक अधिकार एवं कर्तव्य हासिल है।हम सभी को संविधान का सम्मान करते हुए इसके नियमो का पालन करना चाहिए।आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए। तभी देश और समाज तरक्की करेगा। इस अवसर पर विद्यालय में मतदान प्रक्रिया के गतिविधि का आयोजन किया गया जिसमें सारे बच्चे बढ़ – चढ़ कर हिस्सा लिए ।बच्चों में से ही कुछ ने प्रतिनिधि का चुनाव लड़ा और बच्चे ही मतदान कर्मी बने और बच्चों द्वारा ही वोट भी डाला गया यह सारी गतिविधि में विद्यालय की शिक्षिका रिंकू कुमारी ,किरण कुमारी तथा शिक्षक शैलेंद्र कुमार वरुण कुमार सहित अन्य शिक्षक भी शामिल रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट