करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित बीआरसी में साक्षमता परीक्षा पास करने वाले विशिष्ट शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। नियुक्ति पत्र वितरण समारोह का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी रोहित कुमार सिंह एवं प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी शबाना हारून ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए बीडीओ ने कहा कि सरकार ने आपकी योग्यता पर भरोसा करते हुए विशिष्ट शिक्षकों के रूप में नियुक्ति पत्र दिया है।
विशिष्ट शिक्षक की अपनी एक मर्यादा होती है और आपसे उम्मीद की जाती है कि निष्पक्ष भाव से बच्चों को नियमानुसार शिक्षा देंगे। क्योंकि बच्चे देश के भविष्य है। जैसे शिक्षक चाहेंगे बच्चे का भविष्य उस दिशा में जाएगा। अपनी जिम्मेवारी को शिक्षक समझे और पढ़ाई के प्रति पूरी निष्ठा के साथ समर्पित होकर कार्य करें ।शिक्षकों पर समाज की भी बहुत आशा होती है। क्योंकि उनके बच्चे पूरे दिन शिक्षकों के साथ होते हैं। बच्चों में संस्कार एवं शिक्षा विकसित करने की जिम्मेदारी शिक्षकों में होती है। उम्मीद करते हैं कि आप सभी इस अपनी जिम्मेदारी को बेहतर ढंग से निभाएंगे।
प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कही थी बीआरसी में 427 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया है। इनमें पहले से लेकर पांचवी क्लास के सामान्य वर्ग में 277 ,पहली क्लास से पांचवी क्लास तक उर्दू में 34 शिक्षकों को, छठी से आठवीं कक्षा के 49 शिक्षकों के बीच,नवी से दसवीं के बीच 57 शिक्षकों को एवं 11वीं से 12वीं तक 14 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया है। कुल मिलाकर 427 विशिष्ट शिक्षकों को नियुक्ति पत्र प्रदान किया गया है। सभी शिक्षक अपने विद्यालय में समर्पित सेवा भावना से पठन-पाठन कार्य करेंगे। इस मौके पर बीपीएम वकील अहमद, अरुण कुमार समेत कई कर्मी उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट