अरवल -नगर परिषद के सभापति कक्ष में सशक्त स्थायी समिति का बैठक किया गया। जिसकी अध्यक्षता नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने की। बैठक के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी ने कही कि आय दिन सड़क दुर्घटना की स्थिति बनी रहती है किसका मुख्य कारण एनएच 139 एवं एनएच 110 पर स्थाई एवं अस्थाई रूप से रखे सामग्री के कारण ही हो रहा है। बाज़ार में कुछ ऐसे दुकानदार बंधु है जो अपना दुकान तो रोड से अंदर रखे हुए है परंतु उनका सामान दुकान से बाहर रोड पर रखा रहता है जिसके कारण आने जाने वाले लोगों को भी परेशानी का सामना करना पड़ता है।
कई ऐसे दुकानदार है जो अपना गिट्टी, ईट, बालू इत्यादि रोड पर रख कर व्यापार करते है। या वैसे लोग जो अपना अस्थाई सामान एनएच 110 या एनएच 139 पर रखें हुए है उनसे अपील है की आप सभी अपना सामान रोड पर से हटा लें। जाने अनजाने में रोड अतिक्रमन रहने के कारण वाहन चालक को पता न्ही चल पाता है और वाहन असंतुलित होने के कारण आय दिन दुर्घटना होती रहती है।
साथ ही साधना कुमारी ने यह बताया कि आज की बैठक में सभी सशक्त स्थाई समिति के सदस्यों द्वारा यह निर्णय लिया गया है कि जिनका भी सामग्री रोड पर रखा हुआ पकड़ा गया तो उनका सामग्री जप्त करते हुए हम लोगों को दस हजार रू का जुर्माना एवं व्यवसायी अतिक्रमणकारी को पच्चास हजार रू का जुर्माना किया जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है।
अध्यक्ष साधना कुमारी ने कही कि नगर परिषद द्वारा बनाए गए शौचालय में आम नगर वासियों द्वारा सफाई की शिकायत आय दिन प्राप्त होती है। तो कभी पानी की शिकायत इसलिए सफाई जमादार नीरज कुमार को निर्देश दिया गया की इन सभी शिकायतों को एक सप्ताह के अंदर ठीक किया जाय। अन्यथा आपके ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
कार्यालय कर्मियों के दायित्वों एवं निर्वहन पर ध्यान केंद्रित कराते हुए ससक्त स्थाई समिति ने जो वेतन भुगतान पर रोक लगाई थी वह रोक अगले आदेश तक अभी स्थगित रहेगा। बैठक के दौरान नगर लोक स्वच्छता पदाधिकारी नीरज भारद्वाज, शहरी पर्यवेक्षक पदाधिकारी तन्वी ललित, सशक्त स्थायी समिति सदस्य रवि रंजन कुमार, नेहा प्रवीण, कमला देवी कनीय अभियंता अमीश राज, पीयूष कुमार सुशील एवं अन्य कार्यालय कर्मीगण उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट