आंदोलन की सफलता के लिए संगठन का विस्तार जरूरी – डॉ एस एम सगीर
करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित गोकुल मार्केट में आंगनवाड़ी सेविका सहायिका संघ के कार्यकारिणी की बैठक आयोजित की गई ।बैठक की अध्यक्षता कुमारी कनक लता ने किया। बैठक में सर्वसम्मति से प्रखंड कमेटी एवं जिला कमेटी सम्मेलन करवाने के लिए निर्णय लिया गया। इस मौके पर उपस्थित आंगनवाड़ी संघ के नेताओं को संबोधित करते हुए ट्रेड यूनियन के जिला प्रभारी डॉक्टर एस एम सगीर ने कहा कि आंगनबाड़ी सेविका सहायिका संघ अपनी समस्याओं को लेकर मुखर आंदोलन चलाती रहती है। आंदोलन की सफलता के लिए जरूरी है कि संगठन का विस्तार किया जाए तथा सांगठनिक स्तर पर लिए गए निर्णय को मजबूती के साथ लागू किया जाए।
इन्होंने संघ का प्रखंड सम्मेलन एवं जिला सम्मेलन करवाने में अपनी सहमति व्यक्त करते हुए कहा कि प्रखंड एवं जिला सम्मेलन से आंदोलन को नई दिशा मिलती है। इन्होंने संघ से आह्वान किया कि अपनी एक जूटता प्रदर्शित करें तथा मांगो को लेकर निर्णायक आंदोलन चलाएं। क्योंकि बिना आंदोलन के हक और अधिकार मिलने वाला नहीं है ।सेविका एवं सहायिका अभी भी मामूली मानदेय पर काम कर रही है। जबकि सुप्रीम कोर्ट ने अपने आदेश में कहा है कि उनकी भूमिका सरकारी कर्मचारियों से कम नहीं है।
सेविका एवं सहायिका अपने कार्यों के अतिरिक्त स्वास्थ्य विभाग एवं अन्य विभागों का कार्य भी समर्पित भावना से करती है। लेकिन इन्हें सरकार पर्याप्त मानदेय नहीं देती है। जबकि यह वेतनमान की हकदार हैं। इनके जिम्मेदारी समाज के गर्भवती महिलाओं से लेकर बच्चों में कुपोषण भागने की है। इस मौके पर संघ की अध्यक्ष नीलम कुमारी,पूनम कुमारी,रविंद्र कुमार,ट्रेड यूनियन नेता पंकज कुमार समेत संघ के कई नेता उपस्थित थे।
पोलियो ड्राप की लक्ष्य की प्राप्ति के लिए करें कार्य – प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी
करपी,अरवल : प्रखंड क्षेत्र के रामकिशुन बीघा गांव में पल्स पोलियो अभियान का उद्घाटन रविवार को बच्चों को पोलियो ड्रॉप पिलाने के साथ किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर शशिकांत कुमार एवं डॉक्टर कृष्णा आशीष ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया ।प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी ने बताया कि इस प्रखंड में कुल 30689 बच्चों को पल्स पोलियो अभियान के तहत पोलियो ड्राप पिलाने का लक्ष्य रखा गया है। अभियान को सफलतापूर्वक पूरा करने के लिए कल 81 टीम बनाए गए हैं। इनमें 69 टीम घर-घर जाकर पोलियो की दवा पिलाएंगे जबकि आठ ट्रांजिट टीम बनाए गए हैं।
इसके अतिरिक्त एक आदमी भी पोलियो का बक्सा लेकर घूमेगा। तीन मोबाइल टीम का गठन किया गया है। इन्होंने क्षेत्र के सभी लोगों से अपील किया है कि 0 से 5 वर्ष के बच्चों को पोलियो का ड्रॉप निश्चित रूप से पिलाएं। ऐसा करने से बच्चे को पोलियो जैसी घातक बीमारी नहीं होगी। पोलियो हो जाने के बाद कोई भी बच्चा अपंग हो जाता है। इससे बचाव के लिए निश्चित रूप से पोलियो का ड्रॉप पिलाना सुनिश्चित करें।
पोलियो उन्मूलन अभियान की सफलता को लेकर निकाली गई रैली
अरवल – सदर अस्पताल, अरवल में पोलियो उन्मुलन जागरूकता रैली निकाली गई। जागरूकता रैली में प्रभारी सिविल सर्जन-सह-प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ० महेन्द्र शर्मा, अपर उपाधीक्षक-सह-सहायक मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, (गैर संचारी रोग), डॉ० अरविन्द कुमार उपाधीक्षक, सदर अस्पताल, अरवल, डॉ रमण आर्यभट्ट सदर अस्पताल के चिकित्सक, डॉ० उमेश कुमार एवं अन्य, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला स्वास्थ्य समिति, अरवल, सलीम जावेद, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक, अरवल ललन कुमार डबलू एक ओ , दिनकर कुमार यूनिसेफ़ शगुफ्ता जमील, यूएनडीपी अभिशेक कुमार राय एंव अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।
जागरूकता रैली सदर अस्पताल, अरवल के परिसर से निकलकर मुख्य सडक तक भ्रमण करती हुए पुनः अस्पताल पहुँची। जिला स्वास्थ्य समिति, अरवल के जिला कार्यक्रम प्रबंधक, सलीम जावेद, द्वारा बताया गया की अरवल जिले पाँच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की सफलता के लिए पुरी तैयारी कर ली गई है। प्रभारी सिविल सर्जन-सह-प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी, डॉ० महेन्द्र शर्मा, ने बताया की रैली के माध्यम से बच्चों को पोलियो की दवा पिलाने के लिए जागरूक किया जा रहा है।
अभियान बसेरा के कार्यों में शिथिलता बरतने पर अंचल अधिकारियों से की गई कारण पृक्षा
अरवल – कुमार गौरव, भा०प्र०से०, जिला पदाधिकारी, अरवल द्वारा अभियान बसेरा-दो अन्तर्गत कार्यों में अभिरूची नहीं लेने के फलस्वरूप अरवल जिला के सभी अंचल अधिकारियों से कारण पृच्छा की गई एवं अगले आदेश तक वेतन स्थगित कर दिया गया है। जिला पदाधिकारी द्वारा जानकारी दी गई कि अंचल अधिकारियों के शिथिलता के कारण अरवल जिला अन्तर्गत प्राप्त लक्ष्य के विरूद्ध मात्र 17.26 प्रतिशत लोगों को ही अभियान बसेरा-दो के तहत लाभ प्राप्त हो सका है।
इस संबंध में सभी अंचल अधिकारियों को कड़े निदेश दिये गये हैं कि यथाशीघ्र शत्-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति करें। साथ ही भूमि सुधार उप समाहर्त्ता, अरवल को निदेशित किया गया कि अपनी देख-रेख में अभियान बसेरा दो के वासहीन परिवारों को भूमि उपलब्ध कराने निमित शत-प्रतिशत लक्ष्य की प्राप्ति की दिशा में सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
नीतीश कुमार के आदर्शो को जन-जन तक पहुंचाने के लिए कार्यकर्ता कटिबंध – मिथिलेश कुमार
अरवल -जिलाध्यक्ष मिथलेश कुमार के द्वारा जिला कार्यकारिणी पदाधिकारियों की सूची जारी किया गया। इन्होंने सोमवार को जिला कार्यकारणी, प्रखंड अध्यक्षों एवं प्रकोष्ठों के जिला अध्यक्षों के साथ आवश्यक संयुक्त बैठक बुलाई है। जारी किए गए कमेटी में एक कोषाध्यक्ष, 2 प्रवक्ता, 20 उपाध्यक्ष, 22 महासचिव और 22 सचिव को स्थान दिया है। इसके साथ ही 15 लोग जिला कार्यकारिणी में होंगे।
इस मौके पर मिथलेश कुमार ने कहा कि मेरी टीम बिहार के यशस्वी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आदर्शों के अनुरूप काम करेगी। नीतीश कुमार ने न्याय के साथ विकास की नीति पर चलते हुए बिहार को नई ऊँचाई प्रदान की है। हमलोग उनकी कल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुँचाने का काम करेंगे। आने वाले विधानसभा चुनाव में एनडीए को ऐतिहासिक सफलता मिलेगी और नीतीश कुमार फिर से बिहार का नेतृत्व करेंगे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट