करपी,अरवल : नामांकन के पहले दिन 15 प्रत्याशियों ने अध्यक्ष पद पर नामांकन दाखिल किया। पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन के पहले दिन करपी प्रखंड में कुल 15 पैक्स प्रत्याशियों ने पैक्स अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किया। प्रखंड निर्वाचि पदाधिकारी सह बीडीओ रोहित कुमार सिंह ने बताया कि पूरैनिया शेखा पंचायत से पूर्व मुखिया अजय कुमार, केयाल पंचायत से महेंद्र कुमार, बेलखारा पंचायत से धनंजय कुमार, रामपुर चाय पंचायत से किरण यादव, नगवां पंचायत से विजय नारायण शर्मा, दोरा पंचायत से जदयू नेता दयानंद प्रसाद, कोचहसा पंचायत से अभिन्न कुमार, बम्बई पंचायत से शैलेन्द्र कुमार उर्फ मंटू शर्मा समेत कुल मिलाकर 15 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया।
नामांकन पत्र दाखिल करने को लेकर काफी गहमागहमी प्रखंड कार्यालय में देखी गई। नामांकन दाखिल करने में सुविधा के लिए कुल चार काउंटर बनाए गए थे। लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान का कार्यालय, प्रखंड कार्यालय का सभा कक्ष, प्रखंड कार्यालय कक्ष एवं मनरेगा कार्यालय में नामांकन पत्र दाखिल करने के लिए विशेष काउंटर की व्यवस्था की गई थी। सशस्त्र पुलिस बल की तैनाती की गई थी। कई सब इंस्पेक्टर एवं महिला तथा पुरुष सिपाही तैनात थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट