अरवल – अरवल पुलिस ने पचीस हजार के ईनामी अपराधी बबलू शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कृति कमल के नेतृत्व में पुलिस अवर निरीक्षक धीरज कुमार सिंह अरवल थाना एवं जिला सूचना इकाई, अरवल के टीम द्वारा 15 जुलाई को करपी थाना कांड संख्या-320/23, के आरोपी बबलू शर्मा को गिरफ्तार किया गया है। इसके विरुद्ध धारा-307/34 भा० द वि० एवं 27 आर्म्स एक्ट के अभियुक्त बबलू शर्मा को गिरफ्तार किया गया। पुलिस महानिरीक्षक, मगध क्षेत्र, गया के द्वारा उक्त अपराधी पर 25000/- का पुरस्कार घोषित है।
बबलू शर्मा पर कई मामले हैं दर्ज
बबलू शर्मा के खिलाफ 09 अप्रैल 2001 को हत्या हत्या के प्रयास और अवैध हथियार रखने का मामला दर्ज कराया गया था। इसी मामले में अरवल पुलिस ने करपी थाना क्षेत्र निवासी स्व० दुधेश्वर शर्मा के पुत्र 25 हजार निवासी बबलू शर्मा को एक सैमसंग कंपनी का स्मार्टफोन भी जब्त किया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट