अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के निदेशानुसार अपर समहर्त्ता अरवल, डॉ० अनुपमा कुमारी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 16 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अतिक्रमण, मापी, लगान, जमीन रजीस्ट्री, दाखिल खारिज, जमाबंदी रसीद, सहकारिता विभाग, शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले सामने आए। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समहर्त्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
परासी थाना स्थित ग्राम कामता निवासी मनोज कुमार द्वारा बताया गया कि मेरे नीजि जमीन में कुछ ग्रामीणों के कहने पर ठेकेदार द्वारा अवैध तरीके से नाला बैठा दिया गया है, नाला हटवाने की कृपा की जाए।इस संबंध में अपर समहर्त्ता द्वारा अंचलाधिकारी कलेर एवं थाना प्रभारी परासी को शनिवारिये बैठक में सुनवाई करते हुए आवश्यक कारवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।अरवल प्रखण्ड स्थित ग्राम सरौती निवासी रमेश शर्मा द्वारा बताया गया कि मेरे खतियानी जमीन को नामांकरण एवं लगान निर्धारण हेतु वर्ष 2017 में की गई थी।
कार्यालय द्वारा मांगी गई सभी कागजात जमा कर दिया गया है पर अबतक लगान निर्धारण नहीं किया गया है, उचित कारवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समहर्त्ता द्वारा अंचलाधिकारी अरवल को जाँचोपरांत आवश्यक कारवाई करते हेतु प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट