arwal : बिहार के लोगों की हालत बदलने में सबसे बड़ी बाधा यहां की बदहाल शिक्षा व्यवस्था और रोजगार की कमी है। हमलोग यहाँ गुणवतापूर्ण शिक्षा का प्रथम और रोजगार के कई अवसर पैदाकर यहाँ मुक्कमत बदलाव चाहते है। इसके लिए यहाँ सभी शोषित और वंचितों को जाति और धर्म की दीवार को तोड़कर एक होना होगा। उक्त बातें गुरुवार को अरवल जिला अंतर्गत कुर्था के ब्लॉक प्रांगण में जन आशिर्वाद संवाद सभा को संबोधित करते हुए युवा उद्योगपति एवं समाजसेवी निशिकांत सिन्हा ने कही।
उन्होनें कहाँ की जगदेव बाबू अक्सर 90% शोषितों और वंचितों की न केवल बात करते थे बल्कि लड़ाई भी करते थे। उनके ही संघर्षो की वजह से आज कुछ तब्दीली आई है। हमलोगों को एकजुट होकर और संघर्ष करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि काम कर रहे धोती वाले और मौज कर रहे टोपी वाले आज सता में बैठे लोग हमलोग की आवाज नहीं सुन रहे हैं क्योंकि हमारा समाज एकत्रित नहीं है। आज गरीबों शोषितों वंचितो की आवाज बनने के लिए दूसरा जगदेव प्रसाद बनने को तैयार हूँ।
आज हमारे समाज को संगठित करने से रोका जा रहा है निशिकांत सिन्हा समाज को संगठित करने के लिए आपका हाथ थामने को तैयार है सिर्फ आपका साथ चाहिए मैं गरीबों शोषितों के लिए आखिरी दम तक लड़ाई लड़ता रहूँगा जहानाबाद और अरवल जिला की संयुक्त सभा में श्री सिन्हा ने कहा कि हम बिहार के कई लोगों से आशीर्वाद लेने निकल चुके है। भारी समर्थन भी हो रहा है। आगे हम निर्णाणक लड़ाई लेने हेतू कमर कस चुके है।
वहीं अखिल भारतीय युवा कुशवाहा समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा नेता नागमणि कुशवाहा ने कहा कि निशिकांत सिन्हा के पक्ष में युवा संगठित होकर मन और मिजाज बना ले तो बिहार में बदलाव निश्चित रूप् से हो जायेगा। वहीं सभा को संबोधित करते हुए पूर्व सांसद व पूर्व मंत्री डॉ० रेणु कुशवाहा ने कहा की बिहार के बदलाव में महिलाओं की भूमिका भी बड़ी है। उन्होने उपस्थित लोगों को कहा कि आप सभी अपने-अपने घरों की महिलाओं को भी घर की दहलीज से बाहर निकालकर इस आंदोलन में शामिल करें। जन आशीर्वाद संवाद सभा की अध्यक्षता कृष्णा प्रसाद दिवाकर ने की तथा संचालन नीरज कुशवाहा ने किया।
इससे पहले बड़े ताम झाम के साथ सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ कुशवाहा समाज के युवाओं ने किंजर में युवा उधोगपति सह समाजसेवी निशिकांत सिन्हा का स्वागत किया। जिसके बाद लाव लश्कर के साथ किंजर से कुर्था तक रोड़ शो करते हुए निशिकांत सिन्हा ब्लॉक प्रांगण पहुंचे जहां उन्होंने शहीद जगदेव प्रतिमा पर माल्यार्पण की। इस मौके पर मनोज मेहता,राकेश सिंह कुशवाहा उर्फ राजा भाई,मोनू कुमार,नीतीश कुमार,मुंजेश कुशवाहा, मुन्ना कुमार,गौतम कुमार आदि मौजूद थे।