अरवल –पायस मिशन स्कूल के प्रांगण में बाल दिवस के अवसर पर फूड-फेस्टिवल और पंडित जवाहरलाल नेहरू का जन्म दिवस का आयोजन किया गया। विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों ने चाचा नेहरू की तैलचित्र पर पुष्प अर्पित किया। बाल दिवस के अवसर पर शिक्षकों ने नेहरू जी के जीवन पर प्रकाश डालते हुए छात्र-छात्रों को सम्बोधित किया।
फूड-फेस्टिवल के अवसर पर बच्चों के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन बनाये गये। बच्चों ने फास्ट-फूड, बर्गर, मिक्स चाट, पोटैटो चाट, पानीपुड़ी, चिली पोटैटो, काला-जामुन, इडली जैसे अन्य कई तरह के स्वादिस्ट व्यंजन बनायें। इनके लिए विद्यालय प्रांगण में कई स्टॉल लगाये गये थे। लंच के बाद सभी विद्यार्थियों ने इस फूड-फेस्टिवल को खूब इन्जॉए किया। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक राज कुमार, प्राचार्या सोनम मिश्रा, कॉर्डिनेटर प्रेम राजवंश, एकेडमिक हेड हरिओम सिंह, आर्ट टीचर कविता शर्मा सहित अन्य शिक्षक-शिक्षिकायें उपस्थित हुए
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट