अरवल – श्रवण कुमार मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार की अध्यक्षता में समाहरणालय सभाकक्ष में ग्रामीण विकास विभाग के योजनाओं से संबंधित समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा मंत्री जी को पौधा देकर अभिवादन किया गया। इस दौरान ग्रामीण विकास विभाग के अंतर्गत चल रहे प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण), मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास सहायता योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना, मुख्यमंत्री ग्रामीण आवास योजना (कलस्टर), मुख्यमंत्री वास स्थल क्रय सहायता योजना, इंदिरा आवास योजना, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान, महात्मा गाँधी नरेगा एवं वृक्षारोपण अभियान, जल जीवन हरियाली योजना, जीविका इत्यादि से संबंधित विकास कार्यों का जायजा लिया गया एवं जरूरी निदेश दिये गये।
मंत्री जी द्वारा निदेश दिया गया कि सभी लंबित आवास योजना को जल्द से जल्द पूर्ण कराना सुनिश्चित करें तथा डीपीएम जीविका को निदेशित किया गया कि सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत पशुपालन, मूर्गी पालन, सुअर पालन, बकरी पालन इत्यादि पर विशेष बल दिया गया। सभी प्रोग्राम पदाधिकारी मनरेगा को निदेशित किया गया कि नई योजनाओं के साथ-साथ पहले से चली आ रही योजनाओं पर भी समानांतर रूप से ध्यान दें साथ ही सभी पंचायतों में खेल मैदान बनाने हेतु आवश्यक कारवाई की जाए।
लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत सर्वेक्षण कर वैसे परिवारों की सूची की माँग की गई है जिनके पास शौचालय हेतु जमीन भी उपलब्ध नहीं है। अंत में मंत्री जी द्वारा जिले में हो रहे विकास कार्य की सराहना की एवं कमियों को दूर कर अरवल जिले के रैंकिंग में सुधार लाने हेतु सुझाव दिए गए। इसी क्रम में मंत्री द्वारा आवास योजना के लाभार्थियों को प्रतीक चाभी एवं स्वीकृति पत्र तथा सतत जीविकोपार्जन के लाभार्थियों को चेक वितरण किया गया। बैठक में बंदोबस्त पदाधिकारी, उपविकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट