बिजली चोरी के मामले में दो पर प्राथमिकी दर्ज
कुर्था,अरवल। बिजली चोरी की रोक थाम के लिए विभागीय निर्देश पर विधुत प्रशाखा कुर्था के कनीय अभियंता सूरज कुमार के नेतृत्व में अभियान चलाकर कुर्था थानाक्षेत्र के गंगापुर गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान गंगापुर गांव निवासी कलावती देवी पति कपिल साव पर 27388 रुपये जुर्माना एवं पूर्व का बकाया 9809 रुपये जोड़कर कुल 37197 रुपये एवं मोहम्मद मुश्ताक अंसारी पिता मोख्तार अंसारी पर 20038 रुपये का जुर्माना लगाते हुए शुक्रवार को प्राथमिकी दर्ज कराई है। दिए गए आवेदन में जेई ने उल्लेख किया है कि विधुत विच्छेद करने के बावजूद बिजली का उपयोग करने व सर्विस तार को छीलकर अन्य पीवीसी तार की सहायता से मिटर को बाईपास कर घरेलू परिसर में विधुत ऊर्जा की चोरी की जा रही थी।घरेलू परिसर में बिजली चोरी चोरी करते पकड़े गये है।
कलावती देवी का पूर्व में बकाया बिल का भुगतान नहीं करने पर की बिजली काट दी गयी थी। फिर भी बकाया जमा करने की जगह बिजली की चोरी कर उपयोग कर रहे थे। वहीं मुश्ताक अंसारी मीटर को बाईपास कर घरेलू परिसर में बिजली चोरी कर जला रहे थे। छापेमारी दल में कनीय सारणी पुरूष राधामोहन गुप्ता, मानव बल मिस्त्री शशि कुमार,रंजीत कुमार,रंजय कुमार,राकेश कुमार सहित अन्य मानव बल मिस्त्री मौजूद थे।
अरवल राजद के पूर्व जिला प्रवक्ता रामदीप यादव अस्वस्थ,विभिन्न जनप्रतिनिधियों व गणमान्य लोगों ने स्वस्थ होने की कि कामना
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के कुर्था बाला गांव निवासी जेपी सेनानी से अपने राजनीतिक जीवन का शुरुआत करने वाले राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व जिला प्रबक्ता रामदीप यादव इन दिनों गंभीर बीमारी से जिंदगी की जंग लड़ रहे हैं जैसे ही उनके अस्वस्थ होने की भनक लोगों को लगी उनसे मिलने के लिए विभिन्न राजनीतिक दलों के नेता व गणमान्य लोगों का उनके घर पहुंच कर मुलाकात कर स्वस्थ होने की कामना कर रहे है।
गौरतलब हो कि अरवल जिले में राष्ट्रीय जनता दल में रहकर अपनी बेहतर पहचान बनाने वाले रामदीप यादव जयप्रकाश नारायण आंदोलन से अपने राजनीतिक जीवन का शुरुआत करने के बाद जनता दल व राष्ट्रीय जनता दल में पार्टी के विभिन्न पदों को सुशोभित किया है सभी पार्टी के सभी जाति धर्म के लोगों से मिलना और भाईचारे के साथ रहना उनका जिले में एक अलग पहचान बना रखा था हालांकि प्रखंड के सभी राजनीतिक दल के लोग भी इनसे काफी लगाव रखते है।
उनके मृदुल भाषा से सभी लोगों को लगाव रहता था पारिवारिक सूत्रों की माने तो उन्हें दिल्ली में लिवर में गंभीर बीमारी का इलाज कराया गया है लेकिन चिकित्सकों के द्वारा घर पर आराम करने की सलाह दी गई जिसके बाद वह अपने पैतृक ग्राम कुर्था बाला में आकर आराम कर रहे हैं उनकी तबीयत खराब होने की सूचना पर सभी राजनीतिक दल के नेताओं,गणमान्य लोगों द्वारा उनके घर पर हाल-चाल पूछने के लिए पहुंच रहे हैं।
ई शिक्षा कोष पोर्टल की जानकारी देने हेतु प्रधानाध्यापकों के साथ बीडीओ ने की बैठक
कुर्था,अरवल। स्थानीय प्रखण्ड परिसर स्थित मनरेगा भवन के सभागार में शुक्रवार को ई शिक्षा कोष पोर्टल को लेकर बीडीओ निशा कुमारी की अध्यक्षता में प्राइमरी, मिडिल व उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों के साथ बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में ई शिक्षा कोष पोर्टल पर बच्चों की इंट्री, आधार कार्ड की उपलब्धता, शिक्षकों की ई शिक्षा कोष पोर्टल से उपस्थिति दर्ज करने एवं जन्मप्रमाण पत्र, आधार बनाने विषयों से संबंधित जानकारी विस्तार से दी गई।
बैठक को संबोधित करते हुए बीडीओ निशा कुमारी एवं शिक्षा विभाग के डीपीएम रामरंजन कुमार ने कहा कि वर्ग 1 से लेकर 12 तक अध्ययनरत छात्र व छात्राओं को ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार आधारित नामांकन करना अनिवार्य कर दिया गया है। इस कारण सभी छात्र व छात्राओं को पोर्टल पर ही आधार के साथ नामांकन सुनिश्चित करे। जिन छात्रों का आधार नही है या उसमे त्रुटि है उन सभी के लिये उच्च विद्यालय कुर्था एवं प्रखंड परिसर में निःशुल्क आधार बनाने व सुधारने की सुविधा जिला पदाधिकारी अरवल द्वारा उपलब्ध कराई गई है। यह जानकारी सभी अभिभावकों को दें बच्चों के आधार कार्ड बनाने के क्रम में जन्म प्रमाण-पत्र का होना आवश्यक है।
जन्म प्रमाण-पत्र हेतु आवेदन-पत्र, स्व घोषणा-पत्र एवं माता/पिता अथवा अभिभावक का आधार कार्ड आवश्यक है। साथ ही आधार कार्ड बनने से पूर्व जन्म प्रमाण-पत्र बनाने के लिए जिले के प्रखण्ड कार्यालयों में प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों द्वारा विशेष व्यवस्था उपलब्ध कराई गई है। उन्होंने बताया कि ई शिक्षा कोष पोर्टल पर आधार अधारित नामांकन नहीं कराने वाले छात्रा/छात्राओं को सरकार द्वारा प्रदत्त निःशुल्क सुविधायें यथा पाठ्य पुस्तक, पोशाक, छात्रवृत्ति, मीड-डे-मील, अंडा, एवं किट बैग आदि से वंचित होना पड़ सकता है।
वहीं प्रधानाध्यापकों ने भी ई शिक्षा कोष पोर्टल पर इंट्री में त्रुटि आने की समस्या रखी। कई प्रधानाध्यापकों ने कहा कि बच्चे का नामांकन में नाम एवं जन्मतिथि कुछ और है और आधार में कुछ और है। जिसके कारण पोर्टल पर एरर लिख रहा है जिसमे भी इंट्री में समस्या आ रही है। बैठक में बीईओ परमानंद पासवान,बीपीआरओ मनीष रंजन, सहित प्रखण्ड क्षेत्र के विभिन्न प्राथमिक, मध्य, माध्यमिक व उच्चत्तर माध्यमिक विद्यालयों के प्रभारी मौजूद थे।
मोहर्रम पर्व को लेकर कुर्था थाना में शांति समिति की बैठक
कुर्था,अरवल। कुर्था थाना परिसर में शुक्रवार को थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं बीडीओ निशा कुमारी की संयुक्त अध्यक्षता में हुई शांति समिति की बैठक में मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण माहौल में मनाने पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में मुख्य रूप से धमौल एवं पिंजरावा अखाड़ा में समन्वय स्थापित कर प्रशासन को सहयोग करने पर बल दिया गया।
वहीं शांति समिति में आए गणमान्य लोगों ने अन्य जगहों पर भी मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण संपन्न कराने हेतु सुझाव दिया। बैठक को संबोधित करते हुए इंस्पेक्टर अजय कुमार ने कहा कि मोहर्रम पर्व के दौरान लोग आपसी भाईचारा का परिचय देते हुए एक दूसरे धर्म के पर्वो को सम्मान करते हुए शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने में सहयोग करें। सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट डालने वाले और त्यौहार में खलल डालने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी।
वहीं बीडीओ निशा कुमारी ने कहा कि त्यौहार शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हो इसके लिए सभी वर्गों के लोगों का सहयोग अनिवार्य है। जिस तरह से पूर्व में आपसी भाईचारा के साथ मिलजुल कर सभी पर्व त्यौहार संपन्न हुई है उसी तरह इस बार भी मोहर्रम का पर्व आपसी सद्भाव के साथ मनाएं। वहीं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि ताजिया जुलूस निकालने के लिए प्रत्येक कमिटी को लाइसेंस लेना अनिवार्य है।
जुलूस के दौरान डीजे बजाने पर पूरी तरह से प्रतिबंद रहेगी। त्यौहार के दौरान मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस अधिकारियों की तैनाती की जाएगी। ताजिया जुलूस अपने रूट चार्ट के अनुसार निकले इसके लिए जगह जगह पुलिस बलों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि त्यौहार को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए पदाधिकारियों के साथ संबंधित जगहों में लगातार पेट्रोलिंग की जाएगी। इसलिए बुद्धजीवियों से अपेक्षा है कि वे मोहर्रम पर्व शांतिपूर्ण से संपन्न कराने में अहम भूमिका निभाएंगे।
इस मौके पर बीपीआरओ मनीष रंजन,पीएसआई स्वेता उपाध्याय, दिलीप कुमार,पूर्व प्रखंड प्रमुख अनिल पासवान, पैक्स अध्यक्ष अरशद करीम, जदयू नेता अंसारुल हक, कांग्रेस नेता हारून रशीद, भाजपा मंडल अध्यक्ष सुधीर शर्मा, जिला महामंत्री रामाशीष दास, सुरेन्द्र सिंह, राजद प्रखंड अध्यक्ष डोमन दास, मुखिया किशोरी साव सहित खालिक अंसारी, सुनील यादव, अनिल शौण्डिक, मेराजुद्दीन अहमद, मंटु कुशवाहा, विनय कुमार दरोगा, रामनिहोरा राय सहित कई गणमान्य लोग मौजूद थे।