अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के निदेशानुसार अपर समाहर्ता अरवल, डॉ अनुपमा द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 20 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, बिजली बील, वृद्धा पेंशन, बंदोबस्त पर्चा, नाली निर्माण, कब्जा, मनरेगा, अनुदान की राशि, अनियमितता, मजदूरी, दाखिल खारिज, विधि शाखा, परिवहन विभाग, डीआरसीसी, बाल संरक्षण विभाग, आईसीडीएस, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे। फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समाहर्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये।
कुर्था प्रखण्ड स्थित ग्राम बेनीपुर निवासी मंजू कुमारी द्वारा बताया गया कि बिजली बील प्रत्येक माह जमा करने के बाद स्मार्ट मीटर लगने से माह अक्टूबर 2024 में बकाया 44554 रूपया का मैसेज आ रहा है। कनीय एवं सहायक अभियंता के पास आपत्ती देने के बाद कोई सुधार नहीं किया जा रहा है। बिजली बकाया राशि की सुधार करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा एस.डी.ओ. विद्युत विभाग अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।
वंशी प्रखण्ड स्थित ग्राम पहरपुरा निवासी गोलु कुमार द्वारा बताया गया कि ग्राम पहरपुरा वार्ड नं० 06 में नाली का पानी निकालने में काफी कठिनाई हो रही है। ग्राम पंचायत मुखिया द्वारा नाली निर्माण करने के उपरांत पहरपुरा निवासी विद्या मोहन शर्मा द्वारा मजदूर लोगों को गाली गलौज दी जाती है तथा नाली निर्माण कार्य को बंद करा दिया जाता है। नाली निर्माण कार्य प्रारम्भ करवाने की कृपा की जाए।
इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी वंशी को संयुक्त रूप से जाँच करते हुए परिवाद को निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। डीआरसीसी कार्यालय अरवल के सफाई कर्मी द्वारा बताया गया कि कार्यालय की साफ-सफाई से संबंधित माह सितम्बर 2023 से फरवरी 2024 तक का भुगतान लंबित है। भुगतान करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समाहर्ता द्वारा योजना पदाधिकारी एवं प्रबंधक, डीआरसीसी अरवल को जाँचोपरांत कारवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट