अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव की उपस्थिति में समाहरणालय सभाकक्ष अरवल में ऑनलाईन के माध्यम से मुख्यमंत्री, बिहार के कर कमलों द्वारा भवन निर्माण विभाग के अधीन क्रियान्वित कुल-05 पंचायत सरकार भवनों का शिलान्यास किया गया। भवन निर्माण विभाग के अधीन अरवल प्रखण्ड अंतर्गत प्यारेचक एवं खनैनी, करपी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत दोर्रा एवं नरगा तथा कलेर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत इस्माईलपुर कोयल एवं जयपुर की आधारशीला मुख्यमंत्री द्वारा रखी गयी।
भवन निर्माण विभाग के अधीन कुल 14 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण किया जाना है, जिसमें क्रियान्वित प्रत्येक पंचायत सरकार भवन की लागत लगभग 2.55 करोड़ रूपये है। साथ ही ग्राम पंचायतों द्वारा नव निर्मित कुल-04 पंचायत सरकार भवनों का उद्घाटन मुख्यमंत्री, बिहार द्वारा किया गया। अरवल प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत सकरी, करपी प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत मुरारी, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत खटाँगी तथा कलेर प्रखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत बेलॉव में नव निर्मित पंचायत सरकार भवन का उद्घाटन किया गया।
ग्राम पंचायतों द्वारा नव निर्मित प्रत्येक पंचायत सरकार भवन की लागत लगभग 1.14 करोड़ रूपये है। अरवल जिला अन्तर्गत कुल 64 ग्राम पंचायतों में 16 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है तथा 03 निर्माणाधीन है। शेष 31 पंचायत सरकार भवनों का निर्माण स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल अरवल द्वारा किया जाना है। पंचायती राज विभाग, बिहार पटना द्वारा निर्मित ई-ग्राम कचहरी पोर्टल का भी उद्घाटन किया गया। ऑनलाईन उद्घाटन एवं शिलान्यास कार्यक्रम में उप विकास आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ विभिन्न पंचायतों के मुखियागण उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट