अरवल – महानिदेशक सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी, बिहार राज्य खेल प्राधिकरण, बिहार, पटना द्वारा एशियाई महिला हॉकी चैंपियनशिप 2024 के तहत बिहार के विभिन्न जिलों में ट्रॉफी टूर कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसके तहत अरवल जिला में ट्रॉफी टूर वाहन का आगमन हुआ । जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव एवं जिला प्रशासन की पूरी टीम तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा ट्रॉफी टूर के सदस्यों का भव्य स्वागत किया गया।
सर्वप्रथम जिला प्रशासन द्वारा पुष्पगुच्छ देकर ट्रॉफी टूर के सदस्यों का स्वागत किया गया । जिला पदाधिकारी द्वारा कहा गया कि राजगीर में हो रहे हॉकी के वूमेंस एशियन चैंपियंस ट्रॉफी का आयोजन किया जा रहा है जो कि हमारे लिए अत्यंत गर्व की बात है कि बिहार में भी अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। उन्होने युवाओं को खेलो में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने के लिए प्रेरित किया साथ ही उनके माता-पिता से आग्रह किया कि उन्हें सहयोग प्रदान करे। खेल मनुष्य के सर्वांगीण विकास एवं व्यक्तित्व विकास के लिए अति आवश्यक है।
ज्ञातव्य हो कि ट्रॉफी टूर का मुख्य उद्देश्य एशियाई महिला चैंपियनशिप के लिए प्रत्याशा पैदा करना, नव स्थापित राजगीर खेल अकादमी में अपने पहले अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट की मेजबानी में बिहार की भूमिका का जश्न मनाते हुए टूर्नामेंट के लिए प्रत्याशा लिए उत्साह पैदा करना, प्रशंसको को आकर्षित करते हुए मीडिया कवरेज और डिजिटल अभियानों के माध्यम से दृश्यता को अधिकतम करना तथा खेल उत्कृष्ट के माध्यम से राजगीर को दुनिया के सामने प्रदर्शित करने के इस उत्सव में शामिल होने के लिए पूरे खेल समुदाय को खुला निमंत्रण देना है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट