अरवल – जिला के करपी प्रखण्ड में भारत सरकार की विशिष्ट पहचान पत्र कार्ड परियोजना के अंतर्गत दिव्यांगजनों का ऑनलाइन प्रमाणीकरण कर यूडीआई डी कार्ड बनाने हेतु प्रखंड कार्यालय करपी में पूर्वाहन 10 बजे से अपराह्न 5 बजे तक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। शिविर के प्रथम दिन कुल 15 आवेदन प्राप्त हुए जिनमें 05 पुरुष से निर्गत ऑफलाईन प्रमाणिकृत आवेदन तथा 10 नये आवेदन थे। कुल 09 आवेदक को ऑनलाईन विकलांगता प्रमाण पत्र निर्गत किया गया एवं शेष प्रक्रियाधीन है। यह शिविर 21 अक्टूबर तक जारी रहेगा।
उल्लेखनिय है कि शिविर में पूर्व से निर्गत ऑफलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र का सत्यापन कर उनके यूडीआईडी कार्ड निर्माण हेतु आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। इसी प्रकार जिले के अन्य प्रखंड कार्यालयो कुर्था में 23 अक्टूबर से 24 अक्टूबर तक, कलेर में 25 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक, सोनभद्र वंशी सूर्यपुर में 28 अक्टूबर को तथा अरवल के सदर अस्पताल में 22 अक्टूबर से 29 अक्टूबर.2024 तक शिविर का आयोजन किया जाएगा।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट