अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव द्वारा सदर अस्पताल अरवल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी द्वारा डॉक्टरों एवं कर्मियों की उपस्थिति का भी जायजा लिया गया, जिसमें कुछ अनुपस्थित पाये गये साथ ही बिना पूर्व सूचना के अस्पताल से अनुपस्थित डॉक्टरों एवं कर्मियों से कारण पृच्छा हेतु निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा ऑपरेशन थियेटर का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में इमरजेंसी वार्ड की व्यवस्था ठीक नहीं पाई गई।
वहाँ उपस्थित महिला मरीज द्वारा बताया गया कि उनका सीटी स्कैन नहीं हो रहा है। जेनरल वार्ड की साफ सफाई की स्थिति का भी जायजा लिया गया, जो ठीक नहीं पाई गई। निरीक्षण के क्रम में सिविल सर्जन द्वारा बताया गया कि पिकु बार्ड का उद्घाटन हो गया है किन्तु कर्मियों के अभाव में संचालित नहीं है।
नवजात शिशु के वार्ड का भी निरीक्षण किया गया जिसमें सभी कर्मी उपस्थित पाये गये। दवा भंडार की भी जायजा लिया गया जिसमें मरीजों को ससमय दवा वितरण करने का निदेश दिया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा अस्पताल की असंतोषजनक व्यवस्था पर गहरी अप्रसंता व्यक्त की गई तथा दो दिनों के अंदर स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। मौके पर बंदोबस्त पदाधिकारी, सिविल सर्जन, डीपीएम के साथ अन्य उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट