अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 45 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, अतिक्रमण, बंटवारा, मजदूरी, जन वितरण प्रणाली, आवास योजना, राशन कार्ड, दाखिल खारिज, जन्म प्रमाण पत्र, आईसीडीएस, पीएचईडी. विभाग, राजस्व विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु जिला पदाधिकारी द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। महेन्दिया थाना स्थित ग्राम बलिदाद निवासी गीता देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब एवं विकलांग व्यक्ति हूँ। मुझे राशन की सख्त जरूरत है। मुझे पहले राशन मिलता था जो विगत चार माह से राशन नहीं मिल रहा है, मुझे राशन दिलवाने की कृपा की जाय। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार आवश्यक कार्रवाई हेतु निर्देशित किया गया।
कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम अगनूर निवासी अनिल सिंह द्वारा बताया गया कि मैं विकलांग हूँ तथा मुझे आवास योजना की सख्त जरूरी है। मुझे आवास योजना से मिलने वाली राशि भुगतान करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा उप विकास आयुक्त अरवल को नियमानुसार निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। कुर्था प्रखण्ड स्थित उ०म० विद्यालय अहमदपुर हरना के शिक्षिका माधुरी कुमारी द्वारा बताया गया कि हमारे विद्यालय की प्रभारी पुष्पा कुमारी द्वारा अभद्र एवं अमर्यादित भाषा का प्रयोग की जाती है।
विद्यालय के प्रभारी से समस्या का समाधान करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखण्ड विकास पदाधिकारी कुर्था को नियमानुसार आवश्यक जाँच करने हेतु निदेशित किया गया। इसी क्रम में द्वितीय अपीलीय प्राधिकार से संबधित आज कुल 07 मामलों की सुनवाई हुई जिसमें 06 मामलों का निष्पादन किया गया तथा 01 मामला को सुनवाई के लिए अगली तिथि निर्धारित की गई।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट