अरवल – नगर परिषद अरवल के सभागार में नगर परिषद अध्यक्ष साधना कुमारी के अध्यक्षता में छठ महापर्व के विद्धि-व्यवस्था को लेकर बैठक किया गया इस दौरान घाटों पर लाइटों की सुविधा, श्रद्धालुओं को आने जाने की रास्ते की मरम्मती तथा साफ़ सफ़ाई एवं घाटों की साफ़ सफ़ाई के साथ साथ अन्य जगहों से आए हुए श्रद्धालुओं के ठहरने हेतु पंडाल इत्यादि की व्यवस्था को लेकर चर्चा किया गया श्रद्धालुओं को कोई परेशानी ना हो इसके लिए तैयारी करने का निर्णय लिया गया.
नगर परिषद अरवल क्षेत्रान्तर्गत लोक अस्था का महापर्व कार्तिक छठपूजा 2024 के अवसर पर छठघाटों अहियापुर अरवल लख, जनकपुर घाट, मोथा सूर्य मंदिर, मल्ही पट्टी, मुरादपुर हुजरा (कागजी मोहल्ला), बैदराबाद घाट, ओझा विगहा, खानकुलीपुर एवं सुर्य मंदिर ठाकुरवाड़ी बैदराबाद घाट एवं अन्य घाटों को चिन्हित किया गया। वही दुर्गा पूजा के अवसर पर नगर परिषद अरवल के द्वारा पैरामीटर के अनुकूल दुर्गा पूजा पंडाल में स्वच्छता व्यवस्था एवं सुरक्षा की दृष्टि कोन एवं पैरामीटर के तहत जो अपने पूजा पंडाल, मूर्ति एवं आने जाने की व्यवस्था को स्वच्छ एवं सुंदर बनाये रखे.
उन्हें नगर परिषद अरवल के द्वारा सम्मानित किया गया। जिसमें संयुक्त प्रथम सफल कमिटी बैदराबाद इंग्लिश के अध्यक्ष सदन प्रसाद एवं भगवाधारी नवयुवक संघ अहियापुर के अध्यक्ष अभिषेक कुमार झूना एवं द्वितीय सफल कमिटी मुरादपुर हुजरा बैदराबाद के अध्यक्ष रवि केशरी एवं तृतीय सफल कमिटी मध्य नाटय क्लब जहानाबाद रोड काली मंदिर के अध्यक्ष शंकर साहनी को सफल घोषित किया गया। संयुक्त प्रथम सफल कमिटी को 5000-5000 रू०, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया।
द्वितीय सफल कमिटी को 5000 रू०, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। तृतीय सफल कमिटी को 3000 रू०, अंगवस्त्र एवं प्रशस्ति पत्र दिया गया। बैठक के दौरान नगर परिषद उपाध्यक्ष जमीला खातून, कार्यपालक पदाधिकारी जगन्नाथ प्रसाद यादव, ससक्त स्थाई समिति सदस्य रवि रंजन कुमार, नेहा प्रवीण, लोक स्वच्छता पदाधिकारी नीरज भारद्वाज, टाउन प्लानर पदाधिकारी तन्वी ललित एवं समस्त वार्ड पार्षदगण एवं सभी दुर्गा पूजा एवं छठ पूजा समिति के सदस्यगण उपस्थित रहें।