अरवल – जिला पदाधिकारी, अरवल कुमार गौरव एवं पुलिस अधीक्षक राजेन्द्र कुमार भील की संयुक्त अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में दूर्गापूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के संबंध में विधार विमर्श के उद्देश्य से प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ बैठक का आयोजन किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा बताया कि यह पर्व भी आपसी सम्प्रदायिक भाईचारा के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाना है।
सभी पूजा पंडालों में पुरुष एवं महिला वोलेंटियर को नियुक्त करना अनिवार्य होगा। महिलाओं एवं पुरुषों के लिए अलग-अलग कतार बनाना है, ताकि किसी प्रकार के समस्या उत्पन्न न हो। सभी पूजा पंडाल के सुरक्षा कर्मी पुरी तरह से अपने उत्तरदायित्वों का पालन करेंगे। सभी पंडाल एवं मुख्य स्थलों पर सी सी टी वी कैमरा लगाना अनिवार्य होगा एवं इससे संबंधित फ्लैक्स का चस्पा करना पंडालों में अनिवार्य होगा। सभी पंडालों में लाईट की व्यवस्था अच्छी रहनी चाहिए। अग्नि की सुरक्षा हेतु सभी पंडालों में पर्याप्त मात्रा में अग्निशामक यंत्र एवं पानी, बालू वगैरह की व्यवस्था कर लेनी होगी।
मूर्ति विर्सजन एवं रावण वध के समय पूरी तरह से चौकस रहकर भीड़ को नियंत्रित करना है। पुलिस प्रशासन को यातायात नियंत्रित करने हेतु भी निदेशित किया गया ताकि आम लोगों को किसी प्रकार का दिक्कत न हो। जो भी पूजा समिति के लोग पंडाल में मूर्ति स्थापित कर रहे है, उनको लाईसेंस प्राप्त करना अनिवार्य होगा। पूजा समितियों को निदेशित किया गया कि सभी वालंटियर्स को फोटो युक्त पहचान पत्र जारी करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा विसर्जन जुलूस पर लाइसेंस की अनिवार्यता को स्पष्ट किया गया।
पुलिस अधीक्षक द्वारा द्वारा पुलिस पदाधिकारी को निदेश दिया गया कि पुलिस चौकन्ना रहे एवं पेट्रोलिंग करते रहें। पंडाल लगाने एवं जुलूस निकालने के लिए लाइसेंस के आवेदन ससमय जमा करा लें। समय समाप्ति के बाद लाइसेंस के लिए कोई भी आवेदन थाने में स्वीकार नहीं किया जाएगा। सभी लोग असमाजिक एवं शरारती तत्वों पर विशेष निगरानी रखेंगे तथा जिला वासियों से विशेष आग्रह किया गया है कि यदि ऐसे तत्व नजर आते है तो इसकी सूचना वहाँ उपस्थित दंडाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी अथवा जिला नियंत्रण कक्ष को सूचित करेंगे। बैठक में जिला बंदोबस्त पदाधिकारी, जिला पंचायत राज पदाधिकारी, अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, विशेष कार्य पदाधिकारी, सभी थानाध्यक्ष के साथ जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट