अरवल – कला, संस्कृति एवं युवा विभाग, बिहार के सौजन्य से वितीय वर्ष 24-25 में होने वाले राज्यस्तरीय युवा उत्सव के सफल आयोजन हेतु जिला स्तरीय युवा उत्सव 2024 के अंतर्गत थिमेटिक प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेला का आयोजन राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, अरवल में किया गया। थिमेटिक प्रतियोगिता का विषय वस्तु इन्नोवेशन इन साइंस एंड टेक्नोलॉजी है।
जिला स्तरीय युवा उत्सव अंतर्गत थिगेटिक प्रतियोगिता एवं विज्ञान मेला में एकल विज्ञान प्रोजेक्ट प्रतियोगिता में मो० सैफुल्लाह प्रथम एवं सृष्टि सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।वहीं टेक्सटाईल कला प्रतियोगिता में पुजा कुमारी प्रथम स्थान, मुस्कान कुमारी द्वितीय स्थान एवं भारती कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया। एग्रो प्रोडक्ट प्रतियोगिता में पल्लवी कुमारी शिल्पा प्रथम स्थान, शहीन प्रवीन द्वित्तीय स्थान एवं खुशबु कुमारी तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं समूह विज्ञान प्रोजेक्ट में रौशन उज्जवल की टीम प्रथम, राजेश कुमार की टीम द्वितीय एवं प्रकाश कुमार की टीम तृतीय स्थान प्राप्त किया। मौके पर सहायक निदेशक समाजिक सुरक्षा, जिला कला एवं संस्कृति पदाधिकारी. जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी, प्राचार्य राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय, अरवल के साथ अन्य उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट