कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र व मानिकपुर थानाक्षेत्र के अलग-अलग स्थानों पर स्थापित मां दुर्गा की पूजा को लेकर शांति व्यवस्था कायम रखने के उद्देश्य से प्रशासन ने नए बीएनएस कानून के तहत 107 की जगह धारा 126 की कार्रवाई की है। इसके तहत पूर्व से विभिन्न कांडों में संलिप्त तथा असामाजिक तत्वों पर पैनी निगाह रखते हुए कुर्था पुलिस ने 311 लोगों पर 126 की कार्रवाई की है। जिसमें अबतक 114 लोगों ने अनुमंडल कार्यपालक दंडाधिकारी ज्वाला प्रसाद के समक्ष थाना परिसर में ही कैंप कोर्ट लगाकर बंध पत्र की कारवाई की गई है।
वहीं मानिकपुर पुलिस ने 168 लोगों पर धारा 126 के तहत कारवाई की है जिसमें शनिवार तक 20 लोगों ने कार्यपालक दंडाधिकारी के समक्ष थाने में बंध पत्र भरा है। वहीं और लोगों को चिह्नित किया जा रहा है। इस बाबत कुर्था थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार एवं मानिकपुर थानाध्यक्ष पीयूष जायसवाल ने बताया कि करीब डेढ़ दर्जन स्थलों पर स्थापित मां की पूजा अर्चना को लेकर पुलिस बलों एवं चौकीदारों को विशेष रूप से चौकस किया गया है। जिले से भी पुलिस बल के सहयोग से भीड़भाड़ में भी वाहन चेकिंग तथा स्टंट दिखाने वाले बाईकर्स पर पुलिस की नजर तेज है। आम नागरिकों को भी किसी अनहोनी या अप्रिय घटना की सूचना गोपनीय स्तर से देने के लिए निर्देश दिया गया है। उन्होंने बताया कि दुर्गा पूजा शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसे लेकर जिला प्रशासन लगातार प्रयासरत है।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट