अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के निदेशानुसार अपर समाहर्त्ता अरवल डॉ० अनुपमा कुमारी द्वारा जनता दरबार का आयोजन किया गया। जनता दरबार में 40 परिवादियों के फरियाद को सुना गया। परिवादियों द्वारा भूमि विवाद, अनियमितता, मनरेगा, अतिक्रमण, मापी, मजदूरी, आवास योजना, राशन कार्ड, पैक्स, जमाबंदी रसीद, वेतन, गृह रक्षा वाहिनी, साख्यिकी विभाग, खनन विभाग, विद्युत विभाग एवं अन्य विभागों से संबंधित मामले थे।
फरियादियों के आवेदनों के शीघ्र निष्पादन हेतु अपर समहर्त्ता द्वारा संबंधित पदाधिकारियों को आवश्यक निदेश दिये गये। महेन्दिया थाना स्थित ग्राम सवजपुरा निवासी अजीत कुमार द्वारा बताया गया कि मौजा जयपुर में सरकारी जमीन को ईंट से जोड़कर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिला पदाधिकारी अरवल के आदेश के बाद भी अंचलाधिकारी द्वारा कोई कारवाई नहीं किया जा रहा है।
अतिक्रमण मुक्त करवाने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समहर्त्ता द्वारा अंचलाधिकारी कलेर को अतिक्रमण वाद से नियमानुसार कारवाई कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। करपी प्रखण्ड स्थित ग्राम पुरान बाजीतपुर निवासी कांति देवी द्वारा बताया गया कि मैं गरीब परिवार से हूँ तथा मुझे राशन की सख्त जरूरत है। मुझे राशन दिलवाने की कृपा की जाय।
इस संबंध में अपर समहर्त्ता द्वारा प्रखण्ड आपूर्ति पदाधिकारी करपी को जाँचकर आवश्यक कारवाई करते हुए प्रतिवेदन उपलब्ध कराने हेतु निदेशित किया गया। कलेर प्रखण्ड स्थित ग्राम कामता मठिया के ग्रामीण जनता द्वारा बताया गया कि कामता मठिया बालू घाट पर अवैध तरीके से बालू माफिया द्वारा रास्ता का निर्माण किया जा रहा है, उचित कारवाई करने की कृपा की जाए। इस संबंध में अपर समहर्त्ता द्वारा जिला खनन पदाधिकारी अरवल को नियमानुसार जाँचोपरांत आवश्यक कारवाई करने हेतु निदेशित किया गया।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट