अरवल – जन सुराज पार्टी के संस्थापक सदस्य पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष रंजय कुमार के द्वारा दर्जनों लोगों से मिलकर पार्टी का प्राथमिक सदस्य बनाया गया। रंजय यादव ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा की प्रशांत किशोर के नेतृत्व में 2025 में बिहार में एक नया युग का शुरुआत होगा नए युग की शुरुआत के लिए युवा महिला किसान मजदूर सभी लोगों को जाति धर्म का बंधन तोड़कर उनके हाथों को मजबूत करने के लिए आगे आए.
जिसका पहला कदम पार्टी की प्राथमिक सदस्य बनकर संभव है सुशासन बाबू की सरकार में बिहार की जनता कराह रही है शराबबंदी नीति से प्रतिदिन हजारों गरीब जेल जा रहे हैं और सरकार के पदाधिकारी की जब मोटी रकम से भर रही है उनके नेतृत्व में गरीबों के ऊपर हो रहे अत्याचार से मुक्ति दिलाने के लिए लोग प्राथमिक सदस्य बनने के लिए व्याकुल हैं उन्होंने जिला वासियों से आग्रह पूर्वक अपील किया है ,कि जन सुराज पार्टी प्रशांत किशोर जी के नेतृत्व में गठन किया गया है।
इस पार्टी में कोई भी जनता का कार्य सामूहिक प्रयास के माध्यम से जात-पात मजहब वर्ग धर्म से ऊपर उठकर कार्य करने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने जिला वासियों से अपील करते हुए कहा है कि उपरोक्त स्थितियों में जन सुराज पार्टी की सदस्य बने और इसे शक्ति प्रदान करें जन स्वराज पार्टी भी हर पल हर समय आपकी सहयोग के लिए तत्पर होकर कार्य करेगा।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट