कुर्था,अरवल। रविवार को कुर्था थाना परिसर में थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार के नेतृत्व में साप्ताहिक चौकीदारी परेड का आयोजन किया गया। इस अवसर पर थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार ने चौकीदारों को दुर्गा पूजा को लेकर विशेष सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। वहीं चौकीदारों को सावधान किया गया कि अपने क्षेत्र की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखें।
आसूचना संग्रह एवं वरीय को उससे अविलंब अवगत कराने को कहा साथ ही दुर्गा पूजा के दौरान लगने वाले भीड़ को देखते हुए उपद्रवी तत्व के लोगों पर विशेष नजर बनाये रखने का निर्देश दिया। शराब, शराबी एवं धंधेबाजों को लेकर भी विशेष रूप से अलर्ट रहने को कहा गया। इस मौके पर पीएसआई रिंकू कुमारी, स्मिता उपाध्याय, चौकीदार मिथलेश कुमार अकेला उर्फ दारा सिंह, रामभवन सिंह, बबलू सिन्हा, देवेन्द्र गोप, सुभाष पासवान, उमाशंकर सिंह, कमल यादव, मोहम्मद सद्दाम,सतन सिंह,दफादार विनोद सिंह आदि चौकीदार उपस्थित थे।
चांदनी कुमारी की रिपोर्ट