गांव की समस्याओं से जिला पदाधिकारी को कराया अवगत
अरवल – भारतीय जनता पार्टी के जिला उपाध्यक्ष पूर्व उप प्रमुख भास्कर कुमार ने अरवल जिला पदाधिकारी को ग्रामीण इलाकों में जनता को हो रही कठिनाइयों के बारे में लिखित आवेदन देकर अवगत कराया उन्होंने बताया कि ग्राम सरौती में जो कि जिला मुख्यालय के नजदीक होने के बावजूद भी यातायात व्यवस्था बिल्कुल जर्जर एवं ध्वस्त है ।वर्षा होने पर मरीज को चारपाई के सहारे मुख्य सड़क पर लाया जाता है, बच्चों को स्कूल आने जाने की व्यवस्था को मजबूर होकर बंद कर दिया जाता है।
यातायात में हो रहे कठिनाइयों के कारण बच्चों का भविष्य निर्माण पर भी असर पड़ रहा है, जिला प्रशासन के उदासीन रवैया से इस गांव का हालत बद से बदतर हो चुकी है इस गांव के घनी आबादी में जिला प्रशासन के प्रति काफी आक्रोश व्याप्त है ग्रामीणों का कहना है कि मनुष्य की जो मूलभूत सुविधाएं होती है सड़क शिक्षा स्वास्थ्य इसमें हमारा गांव सरौती पूर्ण रूप से वंचित है। जिला पदाधिकारी कुमार गौरव ने कहा कि जल्द ही सड़क निर्माण का कार्य कराकर ग्रामीणों का कष्ट को दूर करेंगे एवं यातायात व्यवस्था को सुचारू रूप से व्यवस्थित करेंगे।
विश्वकर्मा पूजा को लेकर संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन
करपी,अरवल:प्रखंड क्षेत्र के नादी ईंट भट्ठे पर विश्वकर्मा पूजा को लेकर भव्य संस्कृति कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश महासचिव अलख पासवान ने सांस्कृतिक कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इन्होंने इस मौके पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भगवान विश्वकर्मा महान शिल्पी थे।पौराणिक मान्यताओं के अनुसार इन्होंने कई मंदिरों का निर्माण देवताओं के कहने पर किया था ।हम लोग कल कारखाने से जुड़े हुए लोग हैं। इन्हीं की कृपा से रोजी रोजगार चलता है। जिन पर भगवान विश्वकर्मा की कृपा होती है उन्हें जीवन में कभी दुख नहीं होता है।
उनके व्यापार उन्नत तरीके से फलते फूलते हैं। इस मौके पर महिला गायिका अंशु सुमन के द्वारा भव्य संस्कृति कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। कई अन्य कलाकारों ने भी इस मौके पर अपनी प्रतिभा बिखेरी। बेलवा पंचायत के पूर्व मुखिया दीनानाथ पासवान। पूर्व मुखिया अनिल पासवान। परमानंद पासवान। दुसाध उत्थान परिषद के महासचिव विकास पासवान। छोटू शर्मा। शिवनारायण पासवान। शिव पासवान समेत कई लोगों ने इस मौके पर अपनी बातें रखी।
जिला स्तरीय कृषि सांख्यिकी एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल कुमार गौरव के निदेशानुसार समाहरणालय सभाकक्ष में जिला स्तरीय कृषि सांख्यिकी से संबंधित एक दिवसीय प्रशिक्षण आयोजित की गई। इस दौरान जिला सांख्यिकी पदाधिकारी एवं प्रशिक्षण मास्टर ट्रेनर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा कृषि वर्ष 24-25 में खरीफ मौसम हेतु संचालित किया गया।
उक्त प्रशिक्षण में कृषि सांख्यिकी के ऑकड़ों को डिजिटल ई स्टैटिक पोर्टल पर अपलोड खेसरा पंजी, सामान्य जिंसवार, भूमि उपयोग विवरणी, नेत्रांकन, मौसम सिंचित विवरणी इत्यादि तैयार करने हेतु प्रशिक्षण दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान मुख्य फसल के उपज दरों के आंकलन हेतु फसल कटनी प्रयोग की वैज्ञानिक विधि को विस्तार पूर्वक बताया गया। फसल कटनी का प्रयोग किसान सलाहकार, कृषि समन्वयक एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वार संपादित किया जाता है, जिसका निरीक्षण जिला स्तरीय पदाधिकारी एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी द्वारा किया जाता है।
साथ ही 11 वीं कृषि गणना का फेज-टू एवं फेज-तीन का प्रशिक्षण सभी राजस्व अधिकारी एवं राजस्व कर्मचारी को दिया गया। मौके पर अपर समाहर्ता, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी, राष्ट्रीय सांख्यिकी संगठन, भारत सरकार के प्रतिनिधि, सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी, सभी प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी, राजस्व अधिकारी के साथ अन्य उपस्थित रहे।
जिला पदाधिकारी ने किया सभी विभागों के साथ समीक्षात्मक बैठक
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल,कुमार गौरव के अध्यक्षता में सभी विभागों के साथ समाहरणालय परिसर में समीक्षात्मक बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी विभागों से योजनाओं के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली गई तथा संबंधित पदाधिकारियों को अपने विभाग के कार्यों को ससमय निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला कल्याण पदाधिकारी को सभी कल्याण विभागीय योजनाओं से संबंधित ससमय त्वरित रूप से निष्पादन करने हेतु निदेशित किया गया।
जिला पदाधिकारी द्वारा जिले में आँगनबाड़ी केन्द्र बनाने हेतु 52 स्थलों को चिन्हित करने हेतु जिला प्रोग्राम पदाधिकारी आईसीडीएस को निदेशित किया गया साथ ही 48 आँगनबाड़ी स्थलों को एनओसी उपलब्ध कराने हेतु सभी अंचलाधिकारी को निदेशित किया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि रवि खरिफ फसल को विभागीय पोर्टल पर ससमय इन्ट्री कराना सुनिश्चित करेंगे।
जिला पदाधिकारी द्वारा नगर परिषद को निदेशित किया गया कि अनुमंडल पदाधिकारी से समन्वय स्थापित कर विधि व्यवस्था के मद्देनजर जहाँ सीसीटीवी की जरूरत है वहाँ ससमय लगाना सुनिश्चित करेंगे। जिला पदाधिकारी द्वारा अवैध शराब की बरामदगी एवं सघन जाँच अभियान चलाकर छापेमारी की संख्या में तेजी लाने हेतु मद्य निषेध विभाग को निदेशित किया गया। बैठक में विशेष कार्य पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, जिला योजना पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी के साथ अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट