कुर्था प्रखंड क्षेत्र में वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ा
कुर्था,अरवल। मौसम के बदलते तेवर के बीच कुर्था प्रखंड क्षेत्र में वायरल फीवर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है। प्रतिदिन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कुर्था में वायरल फीवर से 60 प्रतिशत से अधिक पीड़ित मरीजों की भीड़ उमड़ रही है। इस दौरान वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों का इलाज ओपीडी में किया जा रहा है। सोमवार को ओपीडी में 125 मरीजों का इलाज हुआ। जिनमें वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की संख्या 75 बताई गई। ओपीडी में मरीजों का देख रहे आयुष चिकित्सक डॉ मनोज कुमार ने बताया कि तापमान में उतार चढ़ाव को लेकर लोग तेजी से मौसम जनित बीमारियों की चपेट में आ रहे हैं। परिवार के किसी एक सदस्य में वायरल फीवर का प्रकोप होने के बाद धीरे-धीरे अन्य परिजन भी इसकी चपेट में आ रहे हैं। वायरल फीवर के अलावे खुजली, सर्दी, खांसी, जुकाम सहित अन्य बीमारियां तेजी से पांव पसार रही हैं।
हालांकि अस्पताल में वायरल फीवर एवं मौसम जनित बीमारियों से निपटने के लिए पर्याप्त दवा उपलब्ध होने का दावा अस्पताल प्रबंधन की ओर से किया जा रहा है। सरकारी अस्पताल के अलावे प्राइवेट क्लीनिक एवं निजी नर्सिंग होम में भी वायरल फीवर से पीड़ित मरीजों की तादाद बढ़ती जा रही है। डॉक्टरों की माने तो सर्द- गर्म की चपेट में आने से वायरल फीवर की शुरुआत हो रही है। इलाज के दौरान मरीजों को बचाय को लेकर आवश्यक सलाह भी दी जा रही है।
कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच ईदमिलादुन्नबी शांतिपूर्ण संपन्न
कुर्था,अरवल। कुर्था थानाक्षेत्र में सोमवार को जश्न-ए-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर कुर्था, मोतेपुर सहित आस-पास के क्षेत्रों में जुलूस-ए-मोहम्मदी निकाली गई। ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर निकाले गए जुलूस में सैकड़ों की संख्या में मुस्लिम समाज के लोग शामिल हुए। जहां समुदाय के उलमाओं ने हजरत मुहम्मद के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए लोगो को सम्बोधित करते हुए कहा कि हजरत मोहम्मद साहब की शिक्षा और उनके बताए रास्ते का अनुसरण करते हुए सौहार्दपूर्ण वातारण में जीवन व्यतीत करने की कोशिश करनी चाहिए।
उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद दुनिया के लिए रहमत बन कर आए. उनके कई वाक्या हैं, जिससे यह सीख मिलती है कि आपके किरदार ऐसे होने चाहिए जिसे देख कर लोग आकर्षित हों। मुसलमानों को हजरत मुहम्मद के बताए रास्ते पर चलना ही उनके प्रति सच्ची मोहब्बत होगी सभी मुस्लिम भाई-बहन हजरत मुहम्मद साहब को आखिरी नबी मानते हैं उन्होंने कहा कि हजरत मुहम्मद का दुनिया में आना सभी के लिए खैर व बरकत की बात है।
इस दौरान कुर्था पुलिस ने भी चाकचौबंद सुरक्षा की थी प्रमुख चौराहों सहित संवेदनशील क्षेत्रों में भी पुलिस पूरे समय तैनात थी। स्वयं थानाध्यक्ष सुरेन्द्र कुमार सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे और थानाक्षेत्र के अलग अलग जगहों पर निकल रहे जुलूस की निगरानी कर रहे थे। वहीं सीओ ऋतिका कृष्णा भी जुलूस को शांतिपूर्ण संम्पन्न कराने में लगी हुई थी। इस दौरान किसी भी अप्रिय घटना से निपटने के लिए पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल की तैनाती की गई थी। पुलिस प्रशासन के द्वारा कैमरों की मदद से पूरे जुलूस पर निगाहे जमा रखी थी। इस तरह से जुलूस शांतिपूर्ण सम्पन्न हो गया।
चान्दनी कुमारी की रिपोर्ट