कलेर,अरवल – प्रखंड के बलिदाद स्थित स्वास्थ्य उपकेंद्र सह हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर पर रविवार को इम्यूनाइजेशन कॉर्नर का उद्घाटन जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉक्टर महेंद्र शर्मा एवं प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा की उपस्थिति में किया गया। इसकी जानकारी देते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कलेर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नंद बिहारी शर्मा ने बताया कि कलेर प्रखंड के बलिदाद एवं सोहसा स्थित हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में इम्यूनाइजेशन कॉर्नर की सुविधा प्रदान की गयी है, जहां टीकाकरण का कार्य नियमित रूप से चलेगा। यह टीकाकरण 0 से 5 वर्ष के बच्चे एवं गर्भवती महिलाओं को दिया जायेगा।
बलिदाद में इसके सीएचओ रूपा कुमारी के अलावे एएनएम आरती रानी वर्मा एवं रंजू कुमारी को स्थायी रुप से टिकाकरण सारणी और टीका देने की विधि का प्रशिक्षण दिया गया है जो नियमित टीकाकरण के कार्यों को संपादित करेगी। साथ ही नियमित टीकाकरण के पूर्व इस मॉडल टीकाकरण कॉर्नर के रूप में विकसित होने से लोगों को गुणवत्तापूर्ण एवं खुशनुमा वातावरण में टीकाकरण की सुविधा मिलेगी ।इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नवजात शिशुओं में शत प्रतिशत नियमित टीकाकरण करना है। इम्यूनाइजेशन कॉर्नर में गर्भवती महिलाओं और जन्म के बाद के शिशुओं को टिका दिया जाएगा जो पूरी तरह निःशुल्क होगा।
इस कार्यक्रम में कुल 42 लाभार्थियों को टीकाकरण का कार्य किया गया जिसमें चार गर्भवती महिलाएं बीस 4 वर्ष के बच्चे एवं 18 किशोर उम्र के बच्चे को टीकाकरण किया गया। इस कार्यक्रम में जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ महेंद्र शर्मा, डीसीएम रोहित कुमार, यूएनडीपी अभिषेक कुमार, एसएमसी सगुफ्ता जमील, स्वास्थ्य प्रबंधक अशरफ कमाल, बीएमसी मिंटू कुमार, डब्ल्यू एच ओ मॉनिटर अरुण कुमार दिनकर, पंकज कुमार, हरेंद्र कुमार के अलावे काफी संख्या में लोग उपस्थित थे।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट