अरवल – सामाजिक न्याय आंदोलन, बिहार के सुबोध यादव के नेतृत्व में बिजली उपभोक्ता संघ अरवल का गठन किया गया। आयोजित बिजली उपभोक्ताओं की बैठक में रामेश्वर चौधरी को उपभोक्ता संघ के अध्यक्ष मनोनित किया गया, भदासी पंचायत के पंचायत समिति सदस्य जनार्दन प्रसाद को उपाध्यक्ष, कलेर के नौजवान रितेश कुमार, करपी से सोनु निगम, कुश कुमार, चंदन कुमार, सुधीर कुमार, धीरज कुमार को सचिव, वलिदाद से सदाम हुसैन (अमन)को कोषाध्यक्ष तथा अविनाश कुमार को सोशल मीडिया प्रभारी मनोनीत किया गया.सभी पदाधिकारियों के साथ पच्चीस सदस्यीय कार्यकारिणी गठन किया गया।
उपभोक्ता संघ ने निर्णय लिया कि अगले एक सप्ताह तक जनसंपर्क अभियान चलाया जाएगा.20 सितम्बर से तीन दिन तक लाउडस्पीकर प्रचार व विभिन्न जगहों पर नुक्कड़ सभा आयोजित किया जाएगा. सामाजिक न्याय आंदोलन के सुबोध यादव सहित अन्य लोग 23 सितम्बर से दो दिवसीय भूख हड़ताल करेंगे। साथ ही धरना-प्रदर्शन का कार्यक्रम चलेगा। इस बीच हजारों उपभोक्ताओं से जिला पदाधिकारी व बिजली अधिकारी के समक्ष आवेदन देने का सामुहिक अभियान चलेगा. इसके तहत प्रीपेड स्मार्ट मीटर वापस लेने, 200 यूनिट बिजली फ्री करने ,को लेकर 23 और 24 सितंबर को दो दिवसीय भूख हड़ताल करने का निर्णय लिया गया है।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट