अरवल – प्राथमिक शिक्षक संघ गोप गुट की बैठक राजकीय कृत प्राथमिक विद्यालय मल्ही पट्टी में किया गया। जिसकी अध्यक्षता रघुवर रजक ने किया। जबकि संचालन प्रदीप राय और विद्यासागर राय के द्वारा संयुक्त रूप से किया गया जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक महानंद सिंह के द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से दिल्ली में आगामी 29 और 30 नवम्बर 24 को आयोजित होने वाले शिक्षक संघ को जंतर मंतर पर महा धरना को लेकर रण नीति तैयार की गई साथ-साथ 24 अक्टूबर 24 से पूरे बिहार में विशेष सदस्यता अभियान चलाया जाने का निर्णय लिया गया है।
इसके अलावे जहां शिक्षकों के विगत कई वर्षों पूर्व के लंबित वेतन भुगतान, लंबित मातृत्व अवकाश राशि का भुगतान, सेवा पूर्व प्रशिक्षित शिक्षकों के वेतन विसंगति को दूर कर वेतन भुगतान, डीएलएड ओडीएल सत्र 13-15 के शिक्षकों का वेतन विसंगति दूर कर वेतन भुगतान, एवं जीन शिक्षकों का पंद्रह प्रतिशत वेतन वृद्धि एवं नवप्रशिक्षित का अंतर वेतन राशि नहीं मिला है एवं शिक्षकों के अन्य समस्याओं से संबंधित विषयों पर आवेदन लिया गया औऱ उनके समस्याओं के समाधान पर विचार विमर्श किया गया।
जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा एक सप्ताह का समय लेते हुए कहा गया कि जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना से बातें करके जल्द ही शिक्षकों के सभी समस्याओं के समाधान पर पहल की बात कही। मौके पर महासचिव नागेंद्र सिहं शिक्षक ब्रजकिशोर कुणाल राहुल कुमार राजीव उपाध्यक्ष कुमार अमरेंद्र, प्रदीप राय नंदकिशोर सिंह कमलेश कुमार और अन्य शिक्षक शामिल हुए।
देवेन्द्र कुमार की रिपोर्ट