हड़ताली जीविका के कैडर से बात कर काम पर लौटने के लिए करें प्रेरित – जिला पदाधिकारी
अरवल – जिला पदाधिकारी अरवल, कुमार गौरव के निदेशानुसार सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी को निदेशित किया गया कि संबंधित थाना से समन्वय स्थापित करते हुए जीविका के कैडर द्वारा संचालित हड़ताल के मद्देनजर बीपीएम को सहयोग प्रदान करना सुनिश्चित करें।
साथ ही हड़ताली जीविका से बात करना जारी रखें और उन्हें काम पर वापस लौटने के लिए प्रोत्साहित करें। इस दौरान यदि कोई असमाजिक तत्व कार्य में बाधा उत्पन्न करें तो उनपर नियमानुसार कानूनी कार्रवाई करने का निदेश दिया गया है। ज्ञातव्य हो कि विगत कई दिनों से जीविका समूह अपने 10 सूत्री मांगों को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है।
राष्ट्रीय लोक अदालत में 280 मुकदमों का किया गया आपसी समझौते से निष्पादन
अरवल – बालसा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार जहानाबाद के तत्वाधान में व्यवहार न्यायालय अरवल के परिसर में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया जिसमे कुल 280 मुकदमों का निष्पादन आपसी समझौते के आधार पर किया गया।
राष्ट्रीय लोक अदालत मे 75 आपराधिक सुलहनीय वादों का निष्पादन आपसी सुलह के आधार पर किया गया।वही बैंक ऋण से संबंधित 205 मामलो का निष्पादन किया गया जिसमे कुल अडसठ लाख तीरसठ हजार सैतीस रूपये का सेटलमेंट हुआ, जिसके बदले में सताईस लाख एकतीस नौ सौ ऊनचालीस रूपये की रिकभरी की गयी।बीएस एन एल के तीन मुकदमे मे 3486 रू की रिकभरी की गई। लोक अदालत मे मुकदमे का त्वरित निष्पादन के लिए चार पीठ का गठन किया गया था।
प्रथम पीठ मे मुख्य न्यायिक दण्डाधिकारी मनीष कुमार पांडेय पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं मोहम्मद अनवर हुसैन पैनल अधिवक्ता, द्वितीय पीठ मे सबजज प्रथम बिभूति भूषण पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं डाक्टर राजेश चंद्रा पैनल अधिवक्ता एवं तृतीय पीठ में ईश्वर चंद्र अकेला अनुमण्डलीय न्यायिक दण्डाधिकारी, पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं अरूण कुमार पैनल अधिवक्ता, चतुर्थ पीठ मे मुन्सीफ उर्मिला आर्या पीठासीन न्यायिक पदाधिकारी एवं दिलचन्द साव पैनल अधिवक्ता पंचम पीठ मे दीपक कुमार न्यायिक पदाधिकारी एवं नन्द किशोर शर्मा पैनल अधिवक्ता के रूप मे मुकदमों का निष्पादन किये। इस अवसर पर न्यायालय कर्मी अभिमन्यू कुमार, राजन कुमार, ऋषिकेश कुमार सहित अन्य कर्मी एवं पी एल भी मुकदमो को त्वरित निष्पादन मे सहयोग किए।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट