करपी,अरवल : प्रखंड मुख्यालय स्थित जगदेव चौक के निकट मां दुर्गा की प्रतिमा स्थापना को लेकर बैठक आयोजित दुर्गा पूजा समिति का पुर्नगठन किया गया। मनीष किशोर को अध्यक्ष,सोहराई लाल को उपाध्यक्ष, विक्की कुमार उर्फ राम जी को कोषाध्यक्ष, पवन कुमार चंद्रवंशी को सचिव बनाया गया। जबकि दूधेश्वर प्रसाद,पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार सक्सेना, मुखिया प्रतिनिधि बाबू, शिक्षक रंजीत कुमार,सुभाष कुमार मार्ग दर्शक रहेंगे। दुर्गा पूजा को भव्य रूप से मानने के लिए अंकित कुनार, रिशु कुमार, रीतलाल कुमार, सुमित कुमार, शिवनाथ उर्फ छोटू स्वर्णकार सदस्य के रूप में रहेंगे।
अध्यक्षता कर रहे मनीष किशोर ने बताया की पंडाल का निर्माण तीस फिट ऊंची रहेगी। जिसका निर्माण कार्य चालू है। पंडाल की ऊंचाई तीस फिट रहेगी। मां दुर्गा की दर्शन करने में श्रद्धालुओं को कठिनाइयों का सामना न करना पड़े इसके लिय महिलाओ के लिए अलग तथा पुरष शारद्धालुओ के लिए अलग अलग प्रवेश द्वार रहेंगे। इमामगंज करपी मुख्य मार्ग प्रतिमा स्थापित किए जाने के कारण भीड़ को नियंत्रण करने के लिए स्थानीय पुलिस की सहयोग ली जाएगी। पूरा क्षेत्र की निगरानी सीसीटीवी कैमरे से होती रहेगी।
देवेंद्र कुमार की रिपोर्ट